Home National LIVE: माफिया अतीक-अशरफ के गुनाहों का आज होगा हिसाब, उम्रकैद से फांसी तक हो सकती है सजा

LIVE: माफिया अतीक-अशरफ के गुनाहों का आज होगा हिसाब, उम्रकैद से फांसी तक हो सकती है सजा

0
LIVE: माफिया अतीक-अशरफ के गुनाहों का आज होगा हिसाब, उम्रकैद से फांसी तक हो सकती है सजा

[ad_1]

atique ahmed- India TV Hindi

Image Source : PTI
अतीक अहमद

उत्तर प्रदेश में आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है। योगी राज में वो होने वाला है जो पिछले कई सालों में नहीं हुआ। खुद को जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह समझने वाला अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उमेश पाल किडनैपिंग केस में प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में पेशी होगी। आज कोर्टरूम में उसके गुनाहों का लेखा-जोखा तैयार है, सजा का ऐलान होना बाकी है। इस केस के अहम आरोपी अतीक और अशरफ को कोर्ट फांसी की सजा सुनाएगी या उम्रकैद की, इसे लेकर सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी रहेंगी। ऐसे में आज नैनी की सेंट्रल जेल से कोर्ट तक के रूट को हाई-अलर्ट पर रखा गया है। जेल के अंदर से लेकर कोर्ट तक की सिक्योरिटी बेदह टाइट है। देखें पल-पल की अपडेट-

 

Latest India News

Live updates :Atique Ahmed News Live Updates

Refresh


  • 7:11 AM (IST)
    Posted by Khushbu Rawal

    17 साल बाद आज है अहम फैसले का दिन

    अतीक पर वैसे तो 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं लेकिन आज जिस केस में फैसला आ सकता है वो 17 साल पुराना उमेश पाल की किडनैपिंग का है। 28 फरवरी, 2006 को उमेश पाल को किडनैप कर लिया गया था।