[ad_1]
हाइलाइट्स
मेष राशि में गुरु और राहु की युति से गुरु चांडाल योग भी बनेगा.
अप्रैल में 4 बड़े ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होगा.
अप्रैल माह 2023 का प्रारंभ होने वाला है. अप्रैल में चार बड़े ग्रह बुध, गुरु, सूर्य और शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. अप्रैल में मेष राशि में राहु, सूर्य और बुध के साथ गुरु भी होंगे. मेष राशि में गुरु और राहु की युति से गुरु चांडाल योग भी बनेगा. 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में राहु से युति करेगा और गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा. यह योग 30 अक्टूबर तक रहेगा. 30 अक्टूबर को राहु मेष से निकलकर मीन राशि में चला जाएगा. अप्रैल में 4 बड़े ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन 5 राशि के जातकों को इसका विशेष लाभ होगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं अप्रैल में ग्रहों के राशि परिवर्तन से 5 राशियों को होने वाले लाभ के बारे में.
1. वृष राशि: अप्रैल में ग्रहों का राशि परिवर्तन आपके लिए लाभप्रद होगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. अप्रैल माह में आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी क्योंकि आपके लिए धन प्राप्ति का योग बना हुआ है. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. पुराने अटके हुए काम पूरे होने से मन खुश होगा. अंधविश्वास से बचें.
यह भी पढ़ें: आज से गुरु अस्त, कर्क राशिवालों को मिल सकती है नई नौकरी, पढ़ें 12 राशियों पर क्या होगा प्रभाव
2. मिथुन राशि: आपकी राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर लाभदायक होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. बिजनेस की उन्नति के लिए पार्टनरशिप का प्रस्ताव भी मिल सकता है, हालांकि फैसला आप पर है कि आप क्या करना चाहते हैं. इस दौरान आपका सामाजिक रुतबा बढ़ेगा. सेहत को लेकर लापरवाही न करें.
3. कर्क राशि: आपकी राशिवालों के लिए अप्रैल का माह अच्छा रह सकता है. आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. सुख और सुविधाओं में वृद्धि का योग है. दोस्तों की मदद से आपके पुराने काम सफलतापूर्वक होंगे. इस दौरान आपके दोस्तों का नेटवर्क बढ़ सकता है. सामजिक स्तर पर आप
काफी सक्रिय रहेंगे.
4. कुंभ राशि: अप्रैल का माह आपके लिए सुखद हो सकता है. अचानक से संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, लेकिन अपको घबराने की जरूरत नहीं है. समय आपके पक्ष में है. दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना अच्दा लगेगा. इस समय में आपके कार्य सफल होंगे. दोस्त और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा.
यह भी पढ़ें: कब है कामदा एकादशी, 1 या 2 अप्रैल को? तिरुपति के ज्योतिषाचार्य से जान लें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और पारण
5. मीन राशि: अप्रैल माह में मीन राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आप पहले से अधिक बचत कर पाएंगे. हालांकि इसके लिए आपको फिजूलखर्च पर लगाम कसना होगा. आपको कोई खुशखबर प्राप्त हो सकती है. यह माह आपके लिए सफलतादायक हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 06:30 IST
[ad_2]
Source link