Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeSportsटीम में जगह सिर्फ एक, विकेटकीपर 3 हैं मौजूद; CSK के खिलाफ...

टीम में जगह सिर्फ एक, विकेटकीपर 3 हैं मौजूद; CSK के खिलाफ इस प्लेयर को मौका देंगे कप्तान हार्दिक!


Image Source : IPLT20.COM
Gujarat Titans Team

IPL 2023 CSK vs GT: गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 का खिताब जीता था। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस की टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या किस खिलाड़ी को मौका देंगे? 

1. मैथ्यू वेड 

मैथ्यू वेड ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2011 में किया था। तब उन्होंने 3 मैच खेले थे, इसके बाद 10 साल तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। फिर उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने अपने खेमे में शामिल कर लिया। उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए 10 मैचों में 157 रन बनाए। वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 7 कैच और स्टंपिंग की है। 

2. ऋद्धिमान साहा 

ऋद्धिमान साहा ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई थी। तब उन्होंने 11 कैच और 2 स्टंपिंग की थी। उनकी विकेटकीपिंग स्किल कमाल की है। वहीं, बल्ले से उन्होंने 11 मैचों में 317 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 144 मैचों में 2427 रन बनाए हैं, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल है। 

3. केएस भरत 

30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने साल 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू आरसीबी की टीम के लिए किया था। तब उन्होंने 8 मैचों में 191 रन बनाए थे। फिर आईपीएल 2022 में वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए। उन्होंने 2 मैचों में 8 रन बनाए। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 1.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। उन्होंने अभी तक आईपीएल में चार कैच और 1 स्टंपिंग की है। 

इस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं कप्तान हार्दिक 

31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या स्टार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को मौका दे सकते हैं। साहा शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के भी प्रबल दावेदार हैं। पिछले सीजन भी उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए ढेरों मैच जिताए थे। उनके पास अनुभव है, जो गुजरात की टीम के काम आ सकता है। 

यह भी पढ़े: 

टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा ये चोटिल खिलाड़ी!

IPL 2023 इन 3 खिलाड़ियों के लिए साबित होगा आखिरी सीजन? 4000 से ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर भी शामिल

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments