ऐप पर पढ़ें
जिस तरह इंसान के लिए हवा और पानी जरूरी है, उसी तरह से हंसना भी बहुत जरूरी है। हंसने से ना केवल सारी टेंशन दूर भागती है बल्कि दिमाग भी एक्टिव हो जाता है। अपने दिमाग को काम के लिए फिर से एनर्जी देना चाहते हैं तो इन मजेदार चुटकुलों को पढ़ लें। पति-पत्नी की चटपटी नोकझोंक और शराबी की आंख खुलने का तरीका पढ़ कर हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
1) एक शराबी आंखे दान करने गया
काउंटर क्लर्क ने पूछा- कुछ कहना चाहते हो?
शराबी-हां, जिसे भी लगाओ, उसे बता देना 2 घूंट लेने बाद ही खुलती है।
2) पत्नी – आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो …!
पति – क्यों?
पत्नी – क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ही खराब हो जाता है।
3) लाला जी ने रेस्टोरेंट में चीखते हुए कहा- ” मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ… क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं …”
खाना खाने के बाद लाला जी फिर चीखे… ” मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ… क्योंकि जब मैं पीता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब पीकर टुन्न हो जाएं।
सभी लाला जी से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे। ड्रिंक्स के बाद लाला जी फिर चिल्लाए-” मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो … क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब अपना अपना बिल चुकाएं।”
लाला जी का अंतिम संस्कार कल 10 बजे हैं।
4) बाबाजी ने दिया परम सत्य ज्ञान…
जिंदगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए।
ऐसा ना हो कि… आप पीछे रह जाएं… और पेट आगे निकल जाए…!!!