
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
RBI Recruitment 2023 : भारतीय रिजर्व बैंक में 10वीं पास युवाओं के लिए ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। पदों की संख्या 5 है। इनमें 3 अनारक्षित हैं और 1 एससी व 1 एसटी के लिए आरक्षित है। इन भर्ती के लिए www.rbi.org.in पर जाकर 16 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन टेस्ट मुंबई, ठाणे या नवी मुंबई/एमएमआर में हो सकता है।
योग्यता – 10वीं पास। एवं बतौर ड्राइवर (लाइट मोटर व्हीकल ) कम से कम 10 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा – 28 वर्ष से 35 वर्ष। अभ्यर्थी का जन्म 2 मार्च से 1988 से पहले और 01 मार्च 1995 के बाद न हुआ हो। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतन – शुरुआती बेसिक पे-17270/- रुपये प्रति माह। स्केल – 17270 -590(4) – 19630- 690(3) – 21700 -840(3) – 24220 -1125(2) – 26470- 1400(4) -32070-1900(3) – 37770 (20 वर्ष) एवं डीए समेत अन्य भत्ते। वर्तमान में ड्राइवरों के लिए शुरुआती मासिक सैलरी करीब 35,962/- है।
चयन प्रक्रिया – ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं ड्राइविंग का स्किल टेस्ट। ऑनलाइन
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन फीस
एससी/एसटी- 50 रुपये एवं 18 फीसदी जीएसटी ।
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/सामान्य उम्मीदवारों के लिए – 450/ रुपये एवं 18 फीसदी जीएसटी
[ad_2]
Source link