ऐप पर पढ़ें
UPPSC PCS exam 2023 : लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन फॉर्म न भरा हो वे आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कल, 3 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा हो लेकिन आवेदन शुल्क न जमा कराया हो वे अपना आवेदन शुल्क भी अभी जमा करा सकते हैं।
उल्लेखनीय यूपी पीसीएस 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 मार्च 2023 से शुरू हुए थे और आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023 है। जबकि आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 है। अभ्यर्थियों को सलाह है आवेदन फॉर्म भरने से पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन शर्तें ध्यान से पढ़ लें।
रिक्तियों की संख्या – 173
आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष।
Here’s the direct link to apply
UPPSC पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे नोटिफिकेशन टैब पर जाएं।
नोटिफिकेशन व निर्देश पढ़ें और Apply लिंक पर क्लि करके आवेदन करें।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं इसके बाद लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन जमा कराएं और आवेदन का प्रिंटआउट करा लें।