[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple भले ही बीते कुछ साल पहले तक प्रीमियम डिवाइसेज की बनाती रही हो लेकिन अब मिडरेंज और मिड-प्रीमियम सेगमेंट पर भी कब्जा कर रही है। iPhone SE लाइनअप वाले अफॉर्डेबल डिवाइसेज के साथ अब कम कीमत में भी आईफोन खरीदे जा सकते हैं और अब एक और खुशखबरी मिली है। सामने आया है कि कंपनी iPhone 15 लाइनअप के बाद नया iPhone SE लॉन्च करने वाली है, जो कंपनी का अगला सस्ता आईफोन मॉडल होगा।
पिछली रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 15 सीरीज के नए मॉडल्स की कीमत मौजूदा iPhone 14 लाइनअप के मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा होगी। ऐसे में संभव है कि आप लेटेस्ट आईफोन ना खरीद पाएं या फिर ना खरीदना चाहें। एनालिस्ट जेफ पू की ओर से शेयर किए गए एक रिसर्च नोट के मुताबिक, कंपनी के लेटेस्ट लाइनअप के बाद iPhone SE 3 अफॉर्डेबल मॉडल लॉन्च किया जाएगा, जिसे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
स्टीव जॉब्स की बेटी ने उड़ाया था इस फोन का मजाक, अब खुद इस्तेमाल करनी लगी
कब आएगा अगला सस्ता iPhone मॉडल?
लीक्स की मानें तो ऐपल अपना अगला अफॉर्डेबल मॉडल इस साल iPhone 15 लॉन्च के बाद लेकर आएगी, यानी कि यह साल 2023 की आखिरी तिमाही में मार्केट में आ सकता है। कंपनी साल 2024 में iPhone SE 4 भी लॉन्च कर सकती है, जिससे जुड़े कुछ लीक्स सामने आए हैं। इन डिवाइसेज को अफॉर्डेबल प्राइस पर मिड-प्रीमियम सेगमेंट में उतारा जाएगा। साथ ही नए SE मॉडल में कई अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं।
नए प्रो मॉडल्स में मिलेगा खास ऐक्शन बटन
सामने आया है कि इस साल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स से कंपनी साइलेंट स्विच हटाने वाली है। अफवाहों की मानें तो इस साल प्रो मॉडल्स में साइलेंट स्विच के मुकाबले एक कस्टमाइजेबल ‘ऐक्शन बटन’ मिल सकता है। इस ऐक्शन बटन के साथ यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि वे बजट के जरिए कौन सा कमांड देना चाहते हैं। ऐसा ही ऐक्शन बटन अभी यूजर्स को Apple Watch Ultra के साथ मिलता है और MacRumors ने नई रिपोर्ट में इसके विस्तार के संकेत दिए हैं।
पहली बार इतना सस्ता हुआ iPhone 14, पाएं पूरे 45,000 रुपये तक का फायदा
आईफोन्स को मिलने वाले हैं कई अपग्रेड
साफ नहीं है कि iPhone SE 4 में रिंग/साइलेंट स्विच मिलेगा या फिर नहीं। इसके अलावा नए प्रो मॉडल्स में ऐपल के क्लासिक लाइटनिंग पोर्ट के बजाय इस साल USB टाइप-C पोर्ट मिल सकता है। अफॉर्डेबल मॉडल में कंपनी बड़ी स्क्रीन के अलावा बैटरी और परफॉर्मेंस से जुड़े सुधार कर सकती है। संभव है कि अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल iPhone SE में ऐक्शन बटन ना मिले और मौजूदा iPhone XR या iPhone 11 जैसा हार्डवेयर डिजाइन दिया जाए।
[ad_2]
Source link