बेंगलुरु, 15 दिसंबर (भाषा) पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीरामल फाइनेंस) ने बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में अपनी ‘इनोवेशन लैब’ खोलने की घोषणा की।
इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य 2022-23 के अंत तक विभिन्न तकनीकी और कारोबार आसूचना पदों पर 300 से अधिक पेशेवरों को रखने का है।
पीरामल फाइनेंस में प्रबंध निदेशक जयराम श्रीधरन ने कहा कि कंपनी दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अपनी उपस्थिति का तेजी से विस्तार कर रही है और यहां का नवाचार केंद्र इसकी वृद्धि की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
पीरामल फाइनेंस ने कहा कि वर्तमान में उसकी 343 शाखाएं हैं। कंपनी की अगले पांच वर्षों में भारतीय बाजारों में 500-600 शाखाओं तक विस्तार करने की योजना है।