हाइलाइट्स
फ्रिज को साफ करने से पहले स्विच ऑफ कर लें. सब्जियाें को बाहर हवादार जगह पर रखें.
फ्रिज की प्रतिदिन सफाई जरूरी, लारवाही करना पूरे परिवार पर पड़ सकती है भारी.
Fridge Cleaning Tips: रोजमर्रा के काम किसी खास दिन के लिए टालते रहना बड़ी लापरवाही से कम नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लापरवाही आपके पूरे परिवार को बीमार कर सकती है. जी हां, आज हम बात कर रहे हैं आपके घर में रखे गंदा हो चुके फ्रिज की. फ्रिज में खाने-पीने की वस्तुएं रखते समय थोड़ा बहुत उसी में गिर जाता है. रोज सफाई न होने से कुछ ही दिन में इनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इतना ही नहीं, इसमें से बदबू भी आने लगती है. ऐसे में सही समय पर फ्रिज की सफाई (Cleaning) करते रहना चाहिए. हालांकि आप सफाई तो करते होंगे, लेकिन आसानी से फ्रिज को कैसे साफ करें, आज हम इसके बारे में बात हैं. तो आइए जानते हैं फ्रिज को साफ करने के क्या हैं टिप्स.
सावधानी से व्हाइट विनेगर का करें प्रयोग
फ्रिज साफ करने से पहले उसमें रखीं सब्जियां और अन्य सामान को निकाल लें. इसके बाद सावधानी से उसकी ट्रे आदि निकाल लें. इन ट्रे आदि को भी साफ करके कुछ समय के लिए धूप में रख दें. इसके चलते बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इसके बाद फ्रिज की सफाई विनेगर आदि से कर सकते हैं. इसके साथ ही लिक्वड सॉप से भी फ्रिज के अंदर लगे दाग खत्म हो जाएंगे. हालांकि इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी जरूरी है. हाथों में हैंड ग्लब्ज भी पहन सकते हैं.
नींबू और बेकिंग सोडा से बदबू छूमंतर
फ्रिज को साफ करके बाद भी अगर फ्रिज से बदबू आ रही हो तो बेकिंग सोडा और नींबू का प्रयोग कर सकते हैं. बदबू दूर करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर फ्रिज की सफाई करें. इसके बाद गुनगुने पानी में नमक डालकर कपड़े से पोछ दें. इसके बाद आधा कटा हुआ नींबू राेज फ्रिज में रखें, ताकि बदबू न आए.
ये भी पढ़ें : सीलिंग फैन की करनी है सफाई, 4 आसान तरीकों की लें मदद, चुटकियों में एकदम क्लीन हो जाएगा पंखा
इसका रखें विशेष ध्यान
- फ्रिज को साफ करने से पहले स्विच ऑफ कर लें.
- सारी सब्जियां और फल बाहर हवादार जगह पर रखें.
- फ्रिज को पोछने के बाद एक घंटे के लिए खुला छोड़ दें.
ये भी पढ़ें : पुरुष भी सीखें किचन के काम, बीवी दफ्तर से लौटे तो खिला सकें डिनर, सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहा ये शक्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 17:00 IST