Home Sports IPL से टीम इंडिया को मिला एक और सितारा, रोहित की कप्तानी में जल्द करेगा डेब्यू

IPL से टीम इंडिया को मिला एक और सितारा, रोहित की कप्तानी में जल्द करेगा डेब्यू

0
IPL से टीम इंडिया को मिला एक और सितारा, रोहित की कप्तानी में जल्द करेगा डेब्यू

[ad_1]

Team India- India TV Hindi

Image Source : PTI
Team India

IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत हर बार की तरह ही धमाकेदार हुई है। आईपीएल ने देश को कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है। ऐसा ही एक और शानदार खिलाड़ी टीम इंडिया को आने वाले समय में मिलने वाला है जिसने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है। उसी खिलाड़ी की बात हम अपनी इस रिपोर्ट में करने वाले हैं।

टीम इंडिया में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री?

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है तिलक वर्मा। तिलक ने आईपीएल के पिछले सीजन से अबतक कमाल का प्रदर्शन किया है। तिलक को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने 1.70 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। मुंबई के लिए आईपीएल 2023 के अपने पहले ही मैच में तिलक ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 84 रन की एक शानदार पारी खेली थी। 

पिछले सीजन भी किया कमाल का प्रदर्शन

पहले मैच की ही तरह आईपीएल 2022 में भी तिलक ने कमाल का प्रदर्शन किया था। तिलक ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 397 रन बनाए थे। उनकी औसत 36.09 थी, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 131.02 रहा। तिलक ने इस दौरान दो हाफ सेंचुरी भी लगाईं। अगर ये खिलाड़ी इस साल आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का एक बड़ा दावेदार होगा।

पहले मैच में मिली थी हार

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 172 रनों का टारगेट दिया, जिसे आरसीबी की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 84 रनों की पारी खेली और उनकी वजह से ही मुंबई की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। वहीं, आरसीबी के लिए विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस ने शानदार पारियां खेली। डु प्लेसिस ने 73 रन और कोहली ने 82 रन बनाए। विराट ने छक्का लगाकर आरसीबी को टीम को जीत दिलाई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link