Home Education & Jobs UP Board Result 2023: नंबर कम हैं, पैसे दो, बढ़वा दूंगा, यूपी बोर्ड छात्रों को आ रहे ठगों के फोन

UP Board Result 2023: नंबर कम हैं, पैसे दो, बढ़वा दूंगा, यूपी बोर्ड छात्रों को आ रहे ठगों के फोन

0
UP Board Result 2023: नंबर कम हैं, पैसे दो, बढ़वा दूंगा, यूपी बोर्ड छात्रों को आ रहे ठगों के फोन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UPMSP UP Board Result 2023: प्रदेश के लाखों छात्रों को यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है। कॉपी चेकिंग का काम पूरा होने के बाद अब बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट तैयार करने में जुटा हुआ है। इस बीच साइबर ठग अब फोन पर छात्रों को नबंर बढ़ाने का झांसा दे रहे हैं। यह साइबर ठग छात्रों के नंबर विभिन्न जरिए से हासिल कर फोन कर रहे हैं। छात्रों और अभिभावकों से धन की मांग करके नंबर बढ़ाने की बात की जा रही है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को पत्र के माध्यम से दी है। गत वर्षों में भी बोर्ड को ऐसी शिकायत मिली थी। तब इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराके कार्रवाई की गई थी। सचिव की ओर से जारी पत्र में छात्रों के हित में जारी कर के सभी को सावधान रहने को कहा है। 

अभिभावकों को फोन कर बताया जा रहा है कि इस बार सख्ती होने के वजह से आपके बेटे का नंबर कम है या वह फेल हो रहा है। पैसा मांगकर उसे पास कराने बात कही जा रही है। फोन के माध्यम से छात्रों और उनके अभिभावकों से खाता संख्या पूछी जा रही है। ओटीपी मांगी जा रही है। एक खाता नंबर बता कर उसमें रुपये ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है। बोर्ड सचिव ने कहा कि नबंर बढ़ाने को लेकर कोई फोन उनके पास आए तो वह पहले तो इसे संज्ञान में ही ना लें। दूसरा तत्काल अपने जिले में डीआईओएस कार्यालय में इस सूचना दें।  

UP Board Result 2023 Kab Aayega : जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, upmsp.edu.in पर कर सकेंगे चेक

डीआईओएस छात्रों को करेंगे जागरूक

यूपी बोर्ड के सचिव ने गूगल मीट के माध्यम से प्रदेश के सभी डीआईओएस से कहा है कि साइबर ठगों के जाल में  छात्र एवं अभिभावक ना फंसने पाए इसके लिए वह उन्हें जागरूक करें। इसके लिए वह तहसील एवं ग्राम स्तर पर प्रचार करें। उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि वह अपने कार्यालय में एक सेल बनाएं जहां छात्र इस बात की शिकायत दर्ज करा सकें।

 

[ad_2]

Source link