Home National Weather Forecast: द‍िल्‍ली में गर्मी ने तोड़ा र‍िकॉर्ड, संडे रहा 2023 का सबसे ‘हॉट डे’, अगले सात द‍िन कैसे रहेंगे मौसम के तेवर

Weather Forecast: द‍िल्‍ली में गर्मी ने तोड़ा र‍िकॉर्ड, संडे रहा 2023 का सबसे ‘हॉट डे’, अगले सात द‍िन कैसे रहेंगे मौसम के तेवर

0
Weather Forecast: द‍िल्‍ली में गर्मी ने तोड़ा र‍िकॉर्ड, संडे रहा 2023 का सबसे ‘हॉट डे’, अगले सात द‍िन कैसे रहेंगे मौसम के तेवर

[ad_1]

हाइलाइट्स

तापमान में और होगी बढ़ोतरी, हीटवेव भी सताएगी
16 अप्रैल को राजधानी द‍िल्‍ली का पारा 38 ड‍िग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के नहीं बनने की वजह से नहीं होगी अब बार‍िश

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली और देश में अब गर्मी का पारा तेज होने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सात द‍िनों के ल‍िए मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए स्‍पष्‍ट क‍िया है क‍ि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बनने की उम्मीद थी, जो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कुछ नमी लाएगा, जिससे कुछ बारिश (Rain) होगी. लेक‍िन अब वह चक्रवाती परिसंचरण नहीं बन रहा है और शुष्क मौसम (Dry weather conditions) रहने का अनुमान है.

अगले सात दिनों में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं होने की संभावना के साथ, देश के अधिकांश हिस्सों में आने वाले सप्ताह में आसमान साफ ​​रहेगा. इसके बाद तापमान में और बढ़ोतरी होने की भव‍िष्‍यवाणी की है. हीटवेव से भी लोगों को दो चार होना पड़ेगा. राष्ट्रीय राजधानी द‍िल्‍ली में रविवार का द‍िन इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR सहित पंजाब से बिहार तक बढ़ेगी गर्मी, आज इन 3 राज्यों में होगी आंधी-बारिश

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

महाराष्ट्र

दिल्ली-एनसीआर

महाराष्ट्र

दिल्ली-एनसीआर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) सांताक्रूज ऑब्‍जर्वेटरी द्वारा मुंबई में रविवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म द‍िन के रूप में र‍िकॉर्ड क‍िया गया. जबक‍ि दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज करने के साथ साल का सबसे गर्म द‍िन रहा. अगले सात द‍िन के मौमस पूर्वानुमान में स्‍थानीय मौसम व‍िभाग ने 16 अप्रैल को अध‍िकतम तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड क‍िए जाने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी की कोलाबा ऑब्‍जर्वेटरी में भी रव‍िवार के दिन का तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया था.

आईएमडी के सांता क्रूज़ और कोलाबा वेधशालाओं में क्रमशः 73% और 62% की सापेक्ष आर्द्रता दर्ज करने के साथ, देश की आर्थ‍िक राजधानी में भी ‘सामान्य से ऊपर’ आर्द्रता का स्तर र‍िकॉर्ड क‍िया गया. इस बीच, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी जैसी स्थिति का प्रकोप भी रहा था. जलगांव की बात करें तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सौरपुर में दिन का तापमान 38.9 डिग्री रहा था.

द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान सोमवार को 35 ड‍िग्री तो मंगलवार को 36 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज होने का अनुमान है. Delhi Weather, Heatwave, Maximum Temperature, India Meteorological Department, IMD, Cyclonic Circulation, Delhi-NCR, Weather Forecast, Delhi NCR Weather, Weather Update, Delhi Weather Latest Update Today, Weather News, Mumbai Weather, Mumbai Weather Latest Update, hottest day in Delhi, द‍िल्‍ली मौसम, हीटवेव, अध‍िकतम तापमान, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, आईएमडी, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दिल्ली-एनसीआर, मौसम पूर्वानुमान, द‍िल्‍ली एनसीआर मौसम, मौसम अपडेट, द‍िल्‍ली मौसम लेटेस्‍ट अपडेट आज, मौसम समाचार, मुंबई मौसम, मुंबई मौसम लेटेस्‍ट अपडेट, द‍िल्‍ली में सबसे गर्म द‍िन

द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान सोमवार को 35 ड‍िग्री तो मंगलवार को 36 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज होने का अनुमान है. (Photo-IMD)

आईएमडी के मुताब‍िक देशभर में पूर्वी राजस्‍थान के सीकर का न्‍यूनतम तापमान 14.0 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस सबसे कम दर्ज क‍िया गया तो अध‍िकतम तापमान गुजरात के सुरेंद्रनगर अहमदाबाद का 40.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस सबसे ज्‍यादा दर्ज क‍िया गया था.

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताब‍िक रविवार का द‍िन इस साल अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री के साथ दर्ज करते हुए दिल्ली का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इसके बाद अब दिल्लीवासियों को आगे फ‍िलहाल 16 अप्रैल तक गर्मी से राहत म‍िलती नजर नहीं आ रही है. आने वाले द‍िनों में बारिश की कोई उम्मीद नहीं जताई गई है.

हालांक‍ि मौसम व‍िभाग की ओर से जारी क‍िए गए पूर्वानुमान में पहले रविवार और मंगलवार को बारिश की संभावना जताई गई थी. लेक‍िन अब संशोधित पूर्वानुमान के बाद अब यह राहत पूरी तरह से समाप्‍त कर दी गई है. 10 से 16 अप्रैल तक पारा चढ़ेगा और 38 ड‍िग्री तक इसके पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया है. हालांक‍ि पूरे सप्‍ताह आंश‍िक तौर पर कुछ बादल छाए रहने की संभावना जरूर जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताब‍िक राजधानी द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान सोमवार को 35 ड‍िग्री तो मंगलवार को 36 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज होने का अनुमान है. वहीं, 12 से 14 अप्रैल तक 37 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तो 15 व 16 अप्रैल को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के बावजूद अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है.

Tags: Delhi weather, Delhi Weather Update, Imd, IMD forecast

[ad_2]

Source link