
[ad_1]
रोजाना के बिजी शेड्यूल से थक चुके हैं और खुद को आराम देना चाहते हैं तो कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। दिल्ली के आसपास में रहते हैं और अमृतसर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने अमृतसर के गोल्डन टेम्पल घूमाने के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज शेयर किया है। इस टूर पैकेज के जरिए आप कम से कम अमाउंट में अमृतसर की फेमस प्लेसिस को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 2 दिन के इस ट्रिप की डिटेल्स जानिए-
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- नई दिल्ली-अमृतसर टूर
गंतव्य कवर- वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग, गोल्डन टेम्पल
यात्रा मोड- ट्रेन
स्टेशन- दिल्ली
अवधि- 01 रात और 02 दिन
टूर डेट- शुक्रवार और शनिवार
मील प्लान- एपीएआई+एक लंच
क्या है पैकेज
पहला दिन-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करें। ये यात्रा ट्रेन नंबर 12029 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से की जाएगी। आपको बोर्ड पर नाश्ता मिलेगा। अमृतसर स्टेशन पहुंचने के बाद होटल के लिए आप चेक इन करेंगे। ट्रिप पर आपको एसी कमरे मिलेंगे। फिर लंच के बाद वाघा बॉर्डर के दर्शन और फिर शाम को होटल में वापसी के बाद रात का खाना और रात भर रहना है।
दूसरे दिन-
सुबह-सुबह नाश्ते के बाद गोल्डन मंदिर और जलियां वाला बाग में दर्शन करवाए जाएंगे। लंच के लिए होटल लौटें। फिर ट्रेन स्वर्ण शताब्दी नंबर 12030 पर सवार होने के लिए शाम को अमृतसर रेलवे स्टेशन पर स्थानांतरण। बोर्ड पर डिनर मिलेगा।
पैकेज में शामिल है-
– कन्फर्म रिटर्न ट्रेन टिकट
– ट्रेन में खाना
– एसी कैब/बस से अमृतसर रेलवे स्टेशन से पिक-ड्रॉप सेवाएं
– अमृतसर होटल में एसी कमरों में ठहरना
– साइटसीन
– खाना
पैकेज की कीमत
इस पैकेज में वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग और गोल्डन टेम्पल घुमाया जाएगा। इस पैकेज के लिए अलग-अलग कीमत तय की गई है। जिसमें सिंगल शेयरिंग के 8,325, ट्विन शेयरिंग के 6,270, ट्रिपल शेयिरंग 5,450 रुपये देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए बेड 4,320 और बिना बेड के 3,690 रुपये चार्ज है।
अयोध्या में भगवान राम के दर्शन समेत देख आएं ये जगह, IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज
[ad_2]
Source link