
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वाले अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। पुलिस उसे प्रयागराज लाने के बाद 14 दिन की कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी। फरार शूटरों और साजिशकर्ताओं के बारे में दोनों से पूछताछ की जानी है। अभी तक उमेश पाल हत्याकांड में इनका बयान दर्ज नहीं हुआ है।
पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ का बी वारंट जेल में दाखिल किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लेगी। अतीक अहमद से सबसे अहम सवाल उसकी फरार पत्नी और बेटे के बारे में होगा। पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार और बेटे असद पर पांच लाख का इनाम है। इन दोनों के बारे में अभी तक पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला है।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक पर आरोप है कि उसने जेल से फोन पर शूटरों को हत्या करने के लिए कहा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आईफोन से अतीक अपने बेटे असद, भाई अशरफ और अन्य शूटर से जुड़ा था। इसके अलावा यह भी खुलासा हो चुका है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद ने 25 फरवरी को अपने बहनोई डॉ. अखलाक को फोन किया था। अखलाक के मेरठ स्थित घर पर पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम ने शरण ली थी। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को रिमांड पर लेकर फरार शूटरों के बारे में जानकारी एकत्र करेगी। अतीक के बेटे असद समेत पांच शूटर फरार हैं
ईडी की राह पर पुलिस
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस भी ईडी की तरह काम करने वाली है। हाल ही में ईडी ने मुख्तार अंसारी, उसके बेटे विधायक अब्बास अंसारी और साले आतिफ रजा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 14-14 दिन कस्टडी रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की थी। उनके कारनामों को उजागर कर आरोप पत्र दाखिल किया। अब प्रयागराज पुलिस भी अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड पर लेकर अपराधियों के बारे में जानकारी लेकर शूटरों पर शिकंजा कसेगी।
1. अतीक का बेटा असद-पांच लाख रुपये का इनाम
2. गुड्डू मुस्लिम -पांच लाख का इनाम
3. साबिर – पांच लाख का इनाम
4. अरमान -पांच लाख का इनाम
5. गुलाम -पांच लाख का इनाम
6. शाइस्ता परवीन- 50 हजार का इनाम
प्रकाश में आए
1. आशया नूरी और उनकी दोनों बेटियां फरार
[ad_2]
Source link