Home Life Style Ranchi Food: रांची का ओह समोसा, दुकान पर उमड़ती है भीड़, रमजान में बढ़ाएं इफ्तार का स्वाद

Ranchi Food: रांची का ओह समोसा, दुकान पर उमड़ती है भीड़, रमजान में बढ़ाएं इफ्तार का स्वाद

0
Ranchi Food: रांची का ओह समोसा, दुकान पर उमड़ती है भीड़, रमजान में बढ़ाएं इफ्तार का स्वाद

[ad_1]

रिपोर्ट- शिखा श्रेया

रांची. अगर रमजान के महीने में आप भी खाने में कुछ अलग व हटके ट्राई करना चाहते हैं, तो एक बार झारखंड की राजधानी रांची स्थित ओह समोसा के शॉप में जरूर आइए. क्योंकि यहां पर आपको एक से बढ़कर एक समोसे की वैरायटी देखने को मिलेगी जो आपने शायद ही कभी चखी हो. यहां पर आपको चार से पांच तरह के समोसे की वैरायटी मिलेगी, जो खाने में स्वादिष्ट के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है.

रांची के लालपुर स्थित ओह समोसा शॉप में आपको पालक पनीर, स्वीट कॉर्न ,पनीर ,मूंग दाल व पंजाबी आलू समोसा खाने को मिलेगा. जो खाने के साथ-साथ अपने कलरफुल रंग से भी आपका मन मोह लेगा.रमजान के मौके पर यहां शाम में अच्छी खासी भीड़ लगती है.

आपके शहर से (रांची)

पालक पनीर समोसा है लोकप्रिय

ओह समोसा के संचालक संजय ने News18 Local को बताया, हमारे पास चार से पांच तरह के समोसे मौजूद है. लेकिन सबसे अधिक पालक पनीर समोसा लोगों को काफी पसंद आता है.पालक पनीर समोसे मे हम पालक को आटा में मिलाते हैं. जिससे समोसा कलर भी हरा हो जाता है व दिखने में भी बहुत खूबसूरत लगता है. फिर पालक पनीर को समोसे के आटे के अंदर स्टाफिंग की जाती है. यहां के समोसे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, हम कोई लोकल तेल का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि, राइस ब्रान तेल का इस्तेमाल करते हैं जो कि काफी हाई क्वालिटी का होता है व इसको खाने के बाद आपके सीने में किसी तरह को कोई जलन नहीं होगा, हम आपके हेल्थ की गारंटी लेते हैं.

पिज़्ज़ा समोसा है हिट

संजय बताते हैं, हमारे पास पिज़्ज़ा समोसा है जिसमें स्वीट कॉर्न व चीज का मिश्रण होता है. इसके अलावा मूंग दाल व पंजाबी आलू भी यहां लोगों को खूब पसंद आता है.अगर आपको पिज़्ज़ा और समोसा दोनों का कॉन्बो चाहिए तो स्वीट कॉर्न समोसा सबसे सही है क्योंकि चीज़ का फ्लेवर समोसे के साथ-साथ यह पिज़्ज़ा का भी स्वाद देगा. अगर आप भी यहां का समोसा चखना चाहते हैं तो आइये रांची के लालपुर स्थित ओह समोसा के शॉप में.

वहीं दाम की बात की जाए तो पालक पनीर समोसा(20), मूंग दाल समोसा(20), पंजाबी आलू समोसा(15), स्वीट कॉर्न समोसा(30 रुपए), आलू समोसा (15) हैं. आप घर बैठे स्विगी से भी मंगवा सकते हैं. आप चाहे तो इस गूगल मैप का प्रयोग कर सकते हैं.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

[ad_2]

Source link