
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं क्लास का रिजल्ट अप्रैल, 2023 के अंत तक घोषित किया जा सकता है। इसके लिए बोर्ड के अधिकारी जल्द ही खास दिन और समय की घोषणा करेंगे। कंडिडेट अपने स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट्स- results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देख सकेंगे।
15 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी आंसर सीट की समीक्षा
रिपोर्ट्स के मुताबिक,सीबीएसई 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 15 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर कड़ी नजर रखें।
14 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच हुई थी परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 14 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। अभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 38,73,710 कंडिडेट 10वीं और 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में शामिल हुए हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर विजिट करें।
– अब ‘सीबीएसई रिजल्ट 2023’ के होमपेज पर पेज पर ‘CBSE 10th result 2023- DECLARED’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब आप अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर जैसे जरूरी डिटेल्स भरें।
– अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें और सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
– उम्मीदवार अपना सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
– आप आगे के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
[ad_2]
Source link