[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
एक बार यूपी पुलिस के एक सिपाही ने अपने विभाग की छवि को धूमिल कर दिया है। ये मामला कानपुर देहात का है। यहां एक सिपाही ने पीड़ित महिला की मदद के बहाने उसके साथ व्हाट्सअप पर आपत्तिजनक बातें करने लगता है। महिला चैट पर ही आपत्ति भी जताती है लेकिन सिपाही है कि उसके पीछे ही पड़ जाता है। व्हाट्सअप चैट वायरल होने के बाद मामला जब अफसरों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत जांच बिठा दी और सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
कानपुर देहात के भोगनीपुर पर तैनात मुख्य आरक्षी तैनात है। जिसका नाम लायक सिंह यादव बताया जा रहा है। इस सिपाही एक व्हाट्सअप चैट वायरल हो रहा है। व्हाटसअप चैट सिपाही और एक महिला के बीच की है। सिपाही पीड़ित महिला को लिखता है, तुम मुझे एक एप्लीकेशन लिखके दो दो, मैं उस एड्रेस की….दूंगा। इस पर महिला जवाब में लिखती है, मैं तो जानती ही नहीं हूं क्या लिखें एप्लीकेशन में। इसके बाद सिपाही लिखता है, मैं तुमको लिख के भेजूंगा वही टाइप कारवाके दे देना। तुम्हारा पति नहीं है, इसलिए मैं तुम्हारी मदद करूंगा। बाकी भोगनीपुर थाने में मैं जब तक हूं तुमको कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद पीड़ित महिला सिपाही का धन्यवाद कहती है। फिर सिपाही महिला से आपत्तिजनक बातें करना शुरू कर देता है।
सिपाही ने महिला के धन्यवाद के बदले लिखा, अरे यार, अपनों को धन्यवाद नहीं बोलते हैं। एक बात पूछूं, पति है नहीं तो कभी मन नहीं करता तुम्हारा कुछ करने का। इस पर महिला आपत्ति जाते हुए लिखती है ये क्या पूछ रहे हैं आप? अरे यार मेरा वो मतलब नहीं है। अभी तुम्हारी उम्र ही क्या है। शरीर की भी अपनी जरूरत होती है। चलो मैं अभी एप्लीकेशन भेजूंगा लिख कर।
मामला अफसरों के संज्ञान में आते ही हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। कानपुर देहात के एसपी ने बताया कि मुख्य आरक्षी को सस्पेंड करके जांच बिठा दी गई है। जांच संबंधित क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link