[ad_1]
हाइलाइट्स
अतीक के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया है.
बेटे की मौत के बाद अतीक अहमद की तबीयत कोर्ट रूम में ही बिगड़ गई थी.
अतीक को बेटे असद के जनाजे में शामिल होने की परमिशन भी नहीं मिल रही है.
नई दिल्ली: उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद को बेटे असद अहमद की मौत का गहरा सदमा पहुंचा है. अतीक अहमद को अपने पापों का पछतावा हो रहा है. बेटे की याद में अतीक फिर रोया है. गम भरे आंसुओं के साथ अतीक ने कहा, ‘हम मिट्टी में मिल गए हैं, सब मेरी गलती है… असद की कोई गलती नही थी. सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है. असद नही रहा, अब असद की अम्मी से हमें मिलवा दो.’
13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Atiq Ahmed’s son Asad) को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. असद के साथ उसका साथी शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है. अतीक को जब पता चला तो उसकी तबीयत कोर्ट रूम में ही बिगड़ गई. इसके बाद वह चक्कर खाकर गिर पड़ा. अतीक तब से ही बेटे को देखने के लिए तड़प रहा है. बताया जा रहा है की असद के जनाजे की तैयारी शुरू हो गई है, लेकिन अतीक के पाप का घड़ा इतना भरा हुआ है कि बेटे के जनाजा में शामिल होना भी नसीब नहीं हो पा रहा.
‘असद की मम्मी से ही मिलवा दो’- अतीक अहमद
माफिया डॉन अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. असद की मौत के बाद पुलिस ने शाइस्ता परवीन की तलाश में तेजी ला दी है. माना जा रहा है कि बेटे को अंतिम बार देखने के लिए वह सरेंडर कर सकती है. अतीक भी अब शाइस्ता से मिलना चाह रहा है. अतीक ने कहा, ‘अब मेरे जवान बेटों और भाइयों की कोई ज़िम्मेदारी नहीं ले सकता, मुझे असद की अम्मी (शाइस्ता) से मिलवा दो.’ शाइस्ता अगर सरेंडर करती है तो पहले कागजी कार्रवाई होगी. शाइस्ता परवीन पर कुल 4 केस दर्ज है.
असद को कहां दफनाया जाएगा?
असद के शव को लेने के लिए नाना, मामा, मौसा और तीन वकील झांसी पहुंच रहे हैं. उधर प्रयागराज में अतीक के चकिया आवास मोहल्लेवाले और करीबी रिश्तेदार असद के जनाजे की तैयारी में जुटे हैं. क्योंकि अतीक अहमद, भाई अशरफ पुलिस कस्टडी रिमांड में हैं. पत्नी शाइस्ता फरार है. दो बड़े बेटे उमर और अली जेल में बंद हैं, जबकि दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं. ऐसे में नाना, मामा और मौसा सुपर्द-ए-ख़ाक की तैयारी करने में जुटे हैं. इसमें मोहल्ले वाले भी सहयोग दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Atiq Ahmed, Crime News, Encounter
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 14:00 IST
[ad_2]
Source link