JEE Main 2023 Notification:] ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2023) नोटिफिकेशन अब जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी करेगा।
नवंबर में विभिन्न मीडिया हाउस ने जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन दिसंबर में आने की संभावना जताई थी। हालांकि नोटिफिकेशन को किस तारीख को जारी किया जाएगा, इसके बारे में NTA की ओर से कोई जानकारी जारी नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है, जेईई मेन 2023 के पहले प्रयास की परीक्षा जनवरी में आयोजित की जा सकती है।
एनटीए छात्रों को जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक महीने का समय देगा। वहीं एक फॉर्म सबमिट होने के बाद उम्मीदवारों को करेक्शन का मौका शायद ना दिया जाए। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी।
जेईई मेन एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 4-10 दिन पहले जारी किए जाते हैं। साल 2022 से एनटीए ने एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने का नियम शुरू दिया था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि छात्रों को आवंटित परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए यात्रा की व्यवस्था करने में मदद मिल सके।
आईआईटी जेईई परीक्षा या जेईई एडवांस्ड 2023 में शामिल होने के इच्छुक छात्रों को भी जेईई मेन 2023 परीक्षा देनी होगी। बता दें, अगर उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चाहते हैं तो उन्हें परीक्षा फॉर्म जल्दी भरना होगा। जितना देरी से फॉर्म भरेंगे उतना ही दूर परीक्षा केंद्र मिलने की संभावना बढ़ेगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई मेन नोटिफिकेशन से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें। रजिस्ट्रेशन लिंक, एक बार एक्टिव होने पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
JEE Main 2023: ऐसे करना होगा आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- पंजीकरण लिंक खोलें। रजिस्टर करें और अपना लॉगिन विवरण प्राप्त करें।
स्टेप 3- अब, जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 4- सभी पूछे गए विवरण जमा करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें, जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
ये है जेईई मेन 2023 का पैटर्न
– पेपर 1 में B.E. और B.Tech में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे।
– पेपर 2 A (B. Arch) में केवल “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)” मोड में मैथेमेटिक्स (पार्ट- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट- II) से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) और ड्राइंग टेस्ट (पार्ट- III) शामिल होंगे।
– पेपर 2 B (B. Planning): मैथेमेटिक्स (पार्ट-I), एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II), और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन (पार्ट-III) केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।