[ad_1]
संडे का दिन छुट्टी वाला होता है, इस दिन सभी लोग अपने रोजाना के टाइम से थोड़ा देर तक सोना पसंद करते हैं। साथ ही आराम से नहाना और अपनी पसंद की चीजों को खाना एंजॉय करते हैं। हफ्ते भर में बच्चों से लेकर बड़ों तक को इस स्पेशल दिन का इंतजार रहता है। इस खास दिन पर अपनों और दोस्तों को गुड मॉर्निंग विश भेजें और साथ ही हैपी संडे भी विश करें।
– दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
‘प्रेम’ और ‘स्नेह’ का होता है,
जो जमीन पर नहीं, दिलो में उगता है।
गुड मॉर्निंग, हैपी संडे
– मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आंसू
इन तीनों के स्वाद से बनी है ये जिंदगी,
इसे मजे से जियों
हंसते रहो, हंसाते रहो
स्वस्थ रहो, मस्त रहो
गुड मॉर्निंग, हैपी संडे दोस्त
– अच्छा वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते।
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आयेंगे, चले जायेंगे।
अगर वो नहीं आयेंगे तो हम,
अनुभव कहां से लायेंगे।
गुड मॉर्निंग, हैपी संडे दोस्त
– मुस्कुराएं और उठ जाएं
अपने रविवार को अच्छा बनाएं, कुछ नया सीखें या सिखाएं
ध्यान रखें ये व्यर्थ ना हो जाए।
गुड मॉर्निंग, हैपी संडे
– काम काज जिंदगी भर है।
आज संडे है कुछ आराम भी कीजिये।
छुट्टी का दिन मुबारक हो।
गुड मॉर्निंग
– खुशियों के बादल आप पर हमेशा मंडराए,
यही दुआ हैं हमारी की आप भी
अपनी जिंदगी में सफल हो जाएं।
गुड मॉर्निंग, हैपी संडे
शनिवार की सुबह अपनों को इन मैसेज से कहें गुड मॉर्निंग, दिन बन जाएगा खास
[ad_2]
Source link