Home Entertainment अमिताभ बच्चन ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की शिरकत, कहा- अभी भी नागरिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं

अमिताभ बच्चन ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की शिरकत, कहा- अभी भी नागरिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं

0
अमिताभ बच्चन ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की शिरकत, कहा- अभी भी नागरिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं

[ad_1]

हाइलाइट्स

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने की शिरकत
अक्सर विवादों से दूर रहने वाले एक्टर बच्चन ने विचारों की अभिव्यक्ति पर बड़ी टिप्पणी की
फेस्टिवल में शाहरुख खान भी थे मौजूद, स्टेज से दिया सकारात्मकता का संदेश

कोलकाता. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का गुरुवार को उद्गाटन हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि सिल्वर स्क्रीन लगातार राजनीतिक विचारधारा का युद्धक्षेत्र बनती जा रही है. इस दौरान उन्होंने देश की स्वतंत्रता से पहले फिल्मों पर ब्रिटिश सेंसरशिप पर भी बात की. उन्होंने बताया कि ब्रिटिश सेंसरशिप के वक्त उत्पीड़िकों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता जैसे विषयों का क्या हाल था. विवादों से दूर रहने की छवि रखने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने नागरिक स्वतंत्रता और विचारों की अभिव्यक्ति पर टिप्पणी की.

80 साल के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘अभी भी, मैं निश्चित हूं कि स्टेज पर बैठे मेरे साथी इस बात से सहमत होंगे कि नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.’ गौरतलब है कि उनके साथ स्टेज पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी थे. उनकी नई फिल्म ‘पठान’ बॉयकॉट क्लब के निशाने पर है. इस दौरान शाहरुख खान ने स्टेज से ‘सकारात्मकता’ का संदेश दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही बातों पर कहा, ‘यह संकीर्ण विचारधारा को दिखाता है, जो व्यक्ति की सीमाओं को समेट देता है.

शाहरुख खान ने कही यह बात
शाहरुख खान ने कहा, ‘हम सभी खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. और मुझे यह कहने में बिल्कुल झिझक नहीं है कि मैं और आप, दुनिया के सभी सकारात्मक लोग जिंदा हैं, तो इसे बात से फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कर रही है.’ बता दें, उनके बयान की अमिताभ बच्चन ने तारीफ की. उन्होंने कहा, मैं आपके अनेकता और समानता का समावेश करने वाले कलाकार स्वभाव का सलाम करता हूं.

Tags: Amitabh bachchan, Shahrukh khan

[ad_2]

Source link