ऐप पर पढ़ें
JKPSC CCE Prelims 2023: जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (प्रारंभिक) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। केपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में जो भी अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हों वे ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 19 मई 2023 तक किए जा सकते हैं।
जेकेपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 75 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क :
जेकेपीएससी में आवेदन करने के इच्छुक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराना होगा।
Here’s the direct link to apply
जेकेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:
– ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे टैब recruitment पर क्लिक करें।
– अब नया पेज खुलेगा जिसमें निर्देश पढ़ने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
– लॉगइन कर अपना आवेदन फॉर्म भरें।
– आवेदन शुल्क जमा कराएं और सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रति अपलोड करें।
– भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म को प्रिंटआउट कराकर अपने पास रखें।