Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeNationalA dozen flights including Delhi-Mumbai were delayed due to bad weather -...

A dozen flights including Delhi-Mumbai were delayed due to bad weather – मौसम ने बिगाड़ा विमानों का संचालन, दिल्ली-मुंबई समेत एक दर्जन उड़ानें हुई लेट, उत्तर प्रदेश न्यूज


ऐप पर पढ़ें

यूपी में बदलते मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है। सोमवार को एक दर्जन से अधिक उड़ानें लेट हुईं। इनमें दिल्ली, मुंबई और सऊदी अरब के रियाद की भी फ्लाइट्स शामिल हैं। यात्री एयरपोर्ट समय से पहुंच गए लेकिन उनकी उड़ान समय से नहीं पहुंच पाई। ऐसे में लखनऊ एयरपोर्ट टर्निमल यात्रियों से खचाखच भरा रहा। 

लखनऊ से दिल्ली की रात की फ्लाइट 6E 6172 तड़के 2 बजकर 9 मिनट पर रवाना हुई। जबकि सामान्य दिनों में इसकी टाइमिंग लखनऊ में रात के 11 बजे है। जो एक घंटे बाद यानी रात के 12 बजे दिल्ली लैंड करती है। लेकिन लेट होने के कारण यह 3 बजकर 34 मिनट पर दिल्ली पहुंची। इसी तरह 6E 5072 भी लेट हुई। फ्लाईनास की उड़ान संख्या एक्सवाई 334 लखनऊ से 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती लेकिन मौसम खराब होने के कारण 10 बजकर 35 मिनट पर उड़ी। 

6E 2243 लखनऊ से दिल्ली के लिए 2 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरती है। लेकिन लेट होने के राण यह 3 बजकर 37 मिनट पर लखनऊ से उड़ान भरी और 4 बजकर 54 मिनट पर दिल्ली लैंड किया। एयरलाइंस सूत्रों की माने तो एक ही विमान विभिन्न शहरों में अलग उड़ान संख्या पर पहुंचता है। एक स्थान पर कोहरा या तेज हवा की वजह से परिचालन प्रभावित होता है। जिससे बाकी जगह का टाइम भी गड़बड़ हो जाता है। यूपी में कहीं कोहरा तो कहीं मौसम खराब होने की वजह से उड़ानें लेट हो रही हैं।  

दृश्यता कम होने की वजह डायवर्ट की गई उड़ानें, वाराणसी और प्रयागराज की फ्लाइट लखनऊ में उतरीं

अभी हाल ही में आसमान में छाई धुंध ने यूपी के दो शहरों में विमानों को उतरने नहीं दिया था। नतीजतन वाराणसी और प्रयागराज की उड़ानें लखनऊ में उतारी गईं। बाद में धुंध छंटने के बाद ये उड़ानें वापस गईं। कोहरे और वायु प्रदूषण की परत इतनी गहरी थी कि पायलट को रनवे साफ दिखाई नहीं पड़ रहा था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments