Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetAadhaar को लेकर सरकार की चेतावनी! गलती से भी ना करें ये...

Aadhaar को लेकर सरकार की चेतावनी! गलती से भी ना करें ये काम, वरना फंस जाएंगे मुश्किल में


ऐप पर पढ़ें

Aadhaar Scam Alert: आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधार बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने (UIDAI) सोशल मीडिया पर आधार-संबंधी घोटालों के बारे में यूजर्स को सचेत कर रहा है। हाल ही में, सरकार ने व्हाट्सऐप और ईमेल के माध्यम से आधार दस्तावेजों को ऑनलाइन शेयर करने के संबंध में लोगों को चेतावनी जारी की है।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने हालिया पोस्ट में, UIDAI ने स्पष्ट किया कि सरकार आधार अपडेट के लिए कभी भी ईमेल या व्हाट्सऐप के माध्यम से पहचान का प्रमाण (पीओआई) या पते का प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों की मांग नहीं करती है। 

 

₹33,990 में खरीदें Apple जैसे स्लिम डिजाइन वाला Infinix Laptop, 10 घंटे चलेगी बैटरी

यूआईडीएआई ने ट्वीट किया है कि #BewareOfFraudsters UIDAI कभी भी आपसे अपने #Aadhaar को ईमेल या व्हाट्सऐप पर अपडेट करने के लिए अपने POI/POA दस्तावेजों को साझा करने के लिए नहीं कहता है। अपने आधार को या तो #myAadhaarPortal के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करें या अपने नजदीकी आधार केंद्रों पर जाएं।

 

बढ़ रहे हैं Aadhaar Scam 

यह सलाह आधार से संबंधित घोटालों में हालिया बढ़ोतरी के बाद दी गई है, जहां घोटालेबाज लोगों को धोखा देकर उनका आधार कार्ड और नंबर इकट्ठा कर लेते हैं। चूंकि आधार भारत के सभी नागरिकों को आवंटित एक संवेदनशील पहचान संख्या है, इसलिए घोटालेबाज धोखाधड़ी गतिविधियों को शुरू करने के लिए किसी के कार्ड का दुरुपयोग कर सकते हैं।

 

Vi के पैसा वसूल Data Plans! 17 रुपये से शुरू, मिलेगा 6GB डेटा और 7 दिन तक की वैलिडिटी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments