नई दिल्ली। Aadhaar Card शेयर करने से पहले आपको हर चीज का ध्यान रखना होता है। खासकर ऐसे लोगों को आधार कार्ड शेयर करने से पहले सोचना चाहिए जो इससे संबंधित चीजों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। आधार कार्ड की मदद से कोई आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं। यही वजह है कि आपको आधार कार्ड शेयर करने से पहले कई चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसा ही आधार कार्ड बताने जा रहे हैं-
आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर सरकार नए-नए दिशा-निर्देश जारी करती रहती है। हाल ही में सरकार ने बताया था कि गैर लाइसेंसी कोई भी प्राइवेट संस्था किसी भी व्यक्ति का आधार नहीं मांग सकती है। यही वजह है कि Masked Aadhaar को काफी प्रमोट भी किया जा रहा है। UIDAI पर भी इसको लेकर जानकारी मौजूद है। ऐसे में अगर आप कभी किसी के साथ अपना आधार शेयर भी कर रहे हैं तो Masked Aadhaar की मदद से इसे सुरक्षित भी रख सकते हैं।
क्या होता है Masked Aadhaar?
Masked Aadhaar को लेकर आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे। तो आज हम आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं कि आखिर Masked Aadhaar होता क्या है? Masked Aadhaar में आपको शुरू के 8 अंक नजर नहीं आते हैं। शुरुआत के आठ अंकों की जगह ‘XXXX-XXXX’ दिखाई देता है और अंत के 4 अंक देखे जा सकते हैं। Masked Aadhaar को यूजर्स की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं Masked Aadhaar?
Masked Aadhaar Download करने के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको Download Aadhaar के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे। आधार डाउनलोड करने के लिए आपको पूरा आधार नंबर दर्ज करने के बाद Captcha लिखना होगा। इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड आ जाएगा और यहीं पर आपको Masked Aadhaar का ऑप्शन भी दिखाई देगा।