AAI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (एटीसी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें.
संस्था का नाम
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI)
पद नाम
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एटीसी)
शैक्षणिक योग्यता
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, विश्वविद्यालय से गणित और भौतिक विज्ञान विषय के साथ स्नातक होना अनिवार्य है. या उम्मीदवार ने बेचलर ऑफ इंजीनियरिंस या बीटेक की डिग्री हासिल की हो.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000/- रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे, जबकि अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
25 अप्रैल 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
24 मई 2025
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/en/careers/recruitment पर जाएं. यहां रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद जूनियर एग्जीक्यूटिव (एटीसी) वाले लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद शैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारियां और मांगी गई अन्य जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें. आखिर में फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें. अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
ये भी पढ़ें: NCL Recruitment 2025: दसवीं पार के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें: UKSSSC Recruitment 2025: पटवारी, ARP, VDO समेत इन पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता
ये भी पढ़ें: Rajasthan Police Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन शुरू होंगे आवेदन