Home National Aaj Ka Mausam: इन 7 राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, तो दिल्ली में चढ़ेगा पारा, जानें मौसम पर IMD का लेटेस्ट अपडेट

Aaj Ka Mausam: इन 7 राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, तो दिल्ली में चढ़ेगा पारा, जानें मौसम पर IMD का लेटेस्ट अपडेट

0
Aaj Ka Mausam: इन 7 राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, तो दिल्ली में चढ़ेगा पारा, जानें मौसम पर IMD का लेटेस्ट अपडेट

[ad_1]

हाइलाइट्स

देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है.
लेकिन कई राज्यों में मॉनसून ब्रेक पर चला गया है.
UP में आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार न के बराबर है.

नई दिल्ली: भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और इससे सटे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इस बीच शनिवार को बिहार में भारी बारिश हुई लेकिन अब इसमें कमी आने की संभावना है.

IMD के अनुसार मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में जारी है. अगले 7 दिनों के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में बने रहने की संभावना है. IMD ने कहा है कि ‘मॉनसून ट्रफ का पूर्वी छोर शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुरा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाता है.’

पढ़ें- Varanasi Weather Update: बनारस में जारी रहेगा धूप-छांव का दौर, जानें वीकेंड में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में बढ़ सकती है गर्मी
वहीं देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) की बात करें तो कूल-कूल मौसम के बाद एक बार फिर दिल्लीवालों को उमस भरी जलती-चुभती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. अगस्त के अंतिम दिनों में दिल्ली में चुभती हुई गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुसार, आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

आज यहां होगी भारी बारिश
आज असम और मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कोंकण और गोवा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना. वहीं आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी आज बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: फिर तैयार हो जाइए गर्मी और उमस के लिए, मौसम केंद्र की जानें ताजा अपडेट

UP में कैसा रहेगा मौसम
वहीं उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार न के बराबर है. हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना जरूर हैं. बीते दिनों मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई थी. लेकिन कम बारिश की संभावना के कारण आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है. UP में 31 अगस्त तक कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है.

वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां भी मॉनसून अब ब्रेक पर है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक कहीं पर भी तेज बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो कोई नया सिस्टम एक्टिव न होने से मॉनसून पर ब्रेक लग गया है, हालांकि कुछ लोकल सिस्टम एक्टिव हैं लेकिन वो इतने असरदार नजर नहीं आ रहे हैं कि तेज बारिश हो.

Tags: Heavy Rainfall, Imd, Weather Update

[ad_2]

Source link