Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalAAP की दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी! निशाने पर सीधे...

AAP की दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी! निशाने पर सीधे केजरीवाल, BJP के 400 दिनों के प्लान पर अमल आज से


हाइलाइट्स

BJP ने आज मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के समय प्रदर्शन करने का फैसला किया.
बीजेपी ने AAP के खिलाफ एक बड़ी रणनीति तैयार की है.
बीजेपी की ‘400 दिन की योजना’ के जरिये दिल्ली की AAP सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी.

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय एक प्रदर्शन करने का फैसला किया है. बीजेपी ने AAP के खिलाफ एक बड़ी रणनीति तैयार की है. बीजेपी अपनी ‘400 दिन की योजना’ (400-day plan) के जरिये दिल्ली की AAP सरकार का उखाड़ फेंकने के साथ ही पूरे देश में उसकी चुनावी संभावनाओं को पूरी तरह खत्म करने का इरादा रखती है. बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के 10 बड़े आरोपों को लेकर उनकी पार्टी AAP को घेरने की उम्मीद कर रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘हम अगले 400 दिनों तक लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली में भ्रष्टाचार के चेहरे के रूप में पेश करेंगे, जो अब तक अपने कैबिनेट सहयोगियों के पीछे छिपा हुआ है. यह अभियान अगले साल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव तक तो जोरशोर से चलेगा ही, इसे 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव तक रोजाना जारी रखा जाएगा.’ जबकि बीजेपी के एक दूसरे नेता ने कहा कि ‘आप के तहत जितने भी सरकारी विभागों में 10 बड़े घोटाले हुए हैं, हम केजरीवाल को उनके मास्टरमाइंड के रूप में सार्वजनिक रूप से हमसे बहस करने की चुनौती देंगे. ये ठीक वैसे ही होगा, जैसे हमने आबकारी घोटाले के मुद्दे पर किया था. अगर AAP इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए आगे नहीं बढ़ती है, तो हम इसे जनता के सामने उनके अपराध के कबूलनामे के रूप में पेश करेंगे.’

बेल से पहले ही ED ने बिगाड़ दिया खेल! CBI की गिरफ्त से निकल पाएंगे बाहर? मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई आज

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में पार्टी ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में विरोध प्रदर्शन से इस अभियान को शुरू करने का फैसला किया है. बीजेपी की इस रणनीति से वाकिफ नेताओं के मुताबिक पार्टी की योजना भ्रष्टाचार के 10 बड़े आरोपों पर AAP सरकार को घेरने की है. पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि ‘सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और मंत्रिमंडल से इस्तीफे के कारण AAP पहले से ही एक संगठनात्मक संकट से जूझ रही है. इसकी सेकेंड लीडरशिप अब खत्म हो चुकी है. जिसे BJP भुनाने का इरादा रखती है, ताकि AAP के पार्टी कार्यकर्ताओं के भीतर नाराजगी को हवा दी जा सके.’

Tags: AAP, Arvind kejriwal, BJP, Manish sisodia



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments