Home Business Aban Holdings: आज शेयर बाजार में लिस्ट होगी ये कंपनी, निवेशकों को ग्रे मार्केट से मिले बुरे संकेत!

Aban Holdings: आज शेयर बाजार में लिस्ट होगी ये कंपनी, निवेशकों को ग्रे मार्केट से मिले बुरे संकेत!

0
Aban Holdings: आज शेयर बाजार में लिस्ट होगी ये कंपनी, निवेशकों को ग्रे मार्केट से मिले बुरे संकेत!

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

शेयर मार्केट (Share Market) अबान होल्डिंग लिमिटेड (Aban Holdings Limited) के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट है। कंपनी मार्केट में आज डेब्यू यानी 23 दिसंबर 2022 को डेब्यू कर रही है। इस कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों की निगाह अब इस बात पर टिकी हुई है कि कंपनी मार्केट में कैसी डेब्यू करेगी। 

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स 

स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ निवेशकों को आकर्षित करने में असफल रहा है। वहीं, मौजूदा बाजार की परिस्थितियां भी कंपनी के आईपीओ के विपरीत खड़ी हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी मार्केट में या तो म्यूटेड लिस्टिंग होगी या फिर डिस्काउंट पर लिस्ट होगी। बता दें, पिछले तीन सेशन के दौरान बाजार मुनाफा वसूली का शिकार कर रहा है। 

राहत भरा शुक्रवार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ आज भी कोई बदलाव 

ग्रे मार्केट में क्या है कंपनी का हाल 

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार अबान होल्डिंग्स लिमिटेड आज 5 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी कंपनी शेयर मार्केट में 275 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हो सकती है। जोकि दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है। 

कंपनी के आईपीओ के विषय में – 

फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी अबान होल्डिंग्स का आईपीओ 12 दिसंबर को ओपन हुआ था। और यह आईपीओ 15 दिसंबर 2022 तक खुला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 256 से 270 रुपये तय किया था। बता दें, अबांस होल्डिंग्स के आईपीओ का साइज 345.60 करोड़ रुपये था। 

कंपनी की क्या है स्थिति

Aban Holdings को अप्रैल से अगस्त के बीच ₹29.74 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। वहीं, रेवेन्यू की बात करें तो ₹284.9 करोड़ था। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का मुनाफा ₹61.97 करोड़ था और रेवेन्यू ₹638.63 करोड़ रहा।

[ad_2]

Source link