Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetAC से आ रही है बदबू, कम हो गई है कूलिंग, कर...

AC से आ रही है बदबू, कम हो गई है कूलिंग, कर ले ये काम सब हो जाएगा ठीक


Image Source : फाइल फोटो
आप कुछ आसान तरीकों से एसी की बदबू को तुरंत दूर कर सकते हैं।

AC SummerTips and tricks: गर्मी पड़ने के साथ साथ अब बारिश का भी मौसम आ रहा है। पानी बरसने पर एसी के इस्तेमाल पर एक अजीब से समस्या अक्सर देखने को मिलती है। ज्यादा पानी बरने या फिर मानसून के मौसम में आपने भी यह गौर किया होगा कि जब भी एसी आन करो तो कमरे में बदबू (Why does the AC start smelling in Monsoon) सी आने लगती है। एसी की बदबू से हम परेशान होते हैं लेकिन यह नहीं समझ पाते की आखिर इसकी वजह क्या है। आइए आपको बताते हैं कि क्यों एयर कंडीशनर से बदबू आने लगती है। 

बरसात के मौसम में एसी ऑन होने पर सड़न जैसी बदबू (Reasons of AC stinks) आने लगती है। इसी के साथ एसी कूलिंग भी कम हो जाती है। अगर आपको भी इस तरह की दिक़्क़त हो रही है तो अब आपकी समस्या दूर होने वाली है। एसी को चलाने समय अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपको ऐसी समस्या नहीं मिलेगी। कुछ आसान ट्रिक से आप एसी कूलिंग को ठीक कर सकते हैं और साथ ही बदबू को भी दूर कर सकते हैं। 

AC से बदबू आने के तीन बड़े कारण

अगर एसी में गीले कपड़े और सड़न जैसी बदबू आ रही है तो इसकी पीछे की एक सामान्य वजह पानी का जमना होता है। अगर आपको ऐसी बदबू एसी से आती है तो सबसे पहले एसी को ऑफ कर दें और पानी बाहर निकलने वाले ड्रेनेज पाइप की सफाई करें। 

अगर आपको एसी चलाने पर जले हुए प्लास्टिक जैसी बदबू आती है तो हो सकता है कि कैपेसिटर में कोई समस्या हो। जब कभी एसी का कैपेसिटर टूट जाता है तो प्लास्टिक जलने जैसी बदबू आने लगती है। ऐसी समस्या होने पर तुरंत टेक्नीशियन से कॉन्टैक्ट करें। 

अगर आपको किसी चीज के सड़ने जैसी बदबू एसी से आ रही है तो इसकी वजह इनडोर यूनिट के अंदर हवा के आउलेट के आसपास गंदगी जमा हो जाने से होती है। आप फ़िल्टर को निकाल कर ठीक से सफ़ाई करें इससे बदबू दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- दोबारा नहीं मिलेगा एंड्रॉयड की कीमत पर iPhone 14 लेने का मौका, बच सकते हैं 40 हजार से ज्यादा रुपये!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments