Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetAC Buying Guide: खरीदने जा रहे हैं नया AC, तो इन बातों...

AC Buying Guide: खरीदने जा रहे हैं नया AC, तो इन बातों 5 बातों का रखें ध्यान


गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में एसी की डिमांड में इजाफा देखने को मिलेगा। अगर आप नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको 5 बातों का ख्याल रखना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसमें विंडो और स्पिलिट के बीच सही चुनाव करना चाहिए। साथ ही स्टार रेटिंग और वारंटी की भी जांच करनी चाहिए।कौन सी स्पिल्ड या विंडो AC?
एसी का चुनाव अपने कमरे के साइज के हिसाब से करना चाहिए। विंडो एसी की कीमत कम होती है। लेकिन विंडो एसी में शोर ज्यादा होता है। विंडो एसी का वजन ज्यादा होता है। अगर आपके कमरे में बड़ी खिड़कियां नहीं हैं, तो स्प्लिट एसी खरीदना सही फैसला होगा। स्प्लिट एसी में इनडोर और आउटडोर दो यूनिट होती हैं। स्प्लिट एसी लगाने पर कमरा ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।

1, 2, 3 या फिर 5 स्टार एसी
किसी भी एसी का टन उसकी कूलिंग क्षमता को दर्शाता है। अगर आपके कमरे का साइज ज्यादा बड़ा है, तो आपको ज्यादा टन की एसी लगानी चाहिए। हालांकि सवाल उठता है कि कितने बड़े कमरे के लिए कितने टन का एसी सही रहेगा, तो बता दें कि 120 वर्ग फीट कमरे के लिए 1 टन एसी फिट रहेगा। 180 वर्ग फीट कमरे के साइज के लिए 1.5 टन एसी सही रहेगा। जबकि 250 वर्ग फीट के लिए 2 टन एसी लगाना चाहिए।

कितने स्टार का एसी खरीदें?
ज्यादा स्टार रेटिंग वाले एसी महंगे होते हैं, क्योंकि यह ज्यादा बिजली की बचत करते हैं। अगर आपको हर साल चार-पांच माह के लिए रोजाना 7 घंटे एसी चलाना है, तो 5 स्टार रेटिंग सही रहेगा। अगर आपका एसी हर दिन 2 से 3 घंटे चलता है, तो तो 1, 3 या फिर 5 स्टार रेटिंग एसी खरीद सकते हैं।

इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर एसी
इन्वर्टर तकनीक आमतौर पर स्प्लिट एसी से जुड़ी होती है, लेकिन आपको यह कुछ विंडो एसी पर भी मिल सकती है। सरल शब्दों में, इन्वर्टर एसी ज्यादा कुशल कूलिंग के साथ कम बिजली की खपत करते हैं। लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होती है। अगर आप दिनभर अपने कमरे में एसी चलाते हैं, तो इन्वर्टर एसी खरीदना अच्छा होगा।

वारंटी और रिटर्न पॉलिसी
एसी खरीदते वक्त वारंटी का ध्यान देना चाहिए। कई बार लोग वांरटी को नजरअंदाज कर देते हैं। साथ ही सर्विस सेंटर का भी ध्या देना चाहिए। इसके अलावा रिटर्न पॉलिसी की जांच करनी चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments