
[ad_1]
AC Vs Cooler in Summer: गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) और कूलर ही लोगों का सहारा होते हैं. ये दोनों ही डिवाइस गर्मी से बचाने में कारगर साबित होती हैं. कूलर में पानी डालकर हवा को ठंडा किया जाता है, जबकि एसी में गैस होती है, जो कमरा ठंडा करती है. कई लोग एसी को सेहत के लिए नुकसानदायक मानते हैं, जबकि कई लोग कूलर को शरीर के लिए ठीक नहीं मानते हैं. अब सवाल है कि गर्मी से राहत पाने के लिए AC बेहतर विकल्प है या कूलर? चलिए इस बारे में चौंकाने वाले फैक्ट जान लेते हैं.
कूलर खुली खिड़कियों के साथ काम करता है, जिससे कमरे में हवा का फ्लो बना रहता है. इससे कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा सामान्य बनी रहती है. AC एक बंद वातावरण में काम करता है और उसमें बार-बार वही हवा रीसाइकल होती रहती है, जिससे बैक्टीरिया और वायरस पनपने का खतरा बढ़ जाता है. सांस से जुड़ी बीमारियों जैसे अस्थमा या एलर्जी वाले लोगों के लिए यह काफी नुकसानदायक हो सकता है.
इतना ही नहीं एसी चलाने पर बिजली की खपत कूलर की तुलना में बहुत ज्यादा होती है, जिससे न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ता है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन भी होता है. यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है. जबकि कूलर कम बिजली में काम करता है और पर्यावरण पर इसका असर अपेक्षाकृत कम होता है. अगर आप ग्रीन और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं, तो कूलर बेहतर विकल्प हो सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
[ad_2]
Source link