ऐप पर पढ़ें
AFC Asian Cup Qatar 2023 की शुरुआत 12 जनवरी से हो रही है। ये टूर्नामेंट पिछले साल आयोजित होने वाला था, लेकिन भयंकर गर्मी और कतर के गोल्ड कप में हिस्सा लेने की वजह से इसे पोस्टपोन किया गया था। कतर के पांच शहर इस आयोजन की मेजबानी करने वाले हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच कतर और लेबनान के बीच लुसैल में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत की फुटबॉल टीम ग्रुप बी में है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया उज्बेकिस्तान और सीरिया की टीम है। ये एशियाई टूर्नामेंट फुटबॉल के लिए अहम है, क्योंकि कई देश इस खेल में पिछड़े हुए हैं। इस टूर्नामेंट को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं? ये जान लीजिए। इसके अलावा इस टूर्नामेंट से जुड़ी अन्य जानकारी भी आप यहां जान जाएंगे।
24 टीमों को चार-चार टीमों के छह समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम के लिए तीन ग्रुप-स्टेज मैचअप के बाद, प्रत्येक ग्रुप से दो सर्वश्रेष्ठ टीमें 16वें राउंड के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। तीसरे स्थान की छह टीमों में से सर्वश्रेष्ठ चार टीमें राउंड 16 को पूरा करेंगी, जिसके बाद प्रतियोगिता आगे बढ़ेगी। फाइनल तक सिंगल नॉकआउट मैच होंगे। जापान प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसने चार खिताब जीते हैं। वहीं, अगर भारत की बात करें तो टीम 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से अपना पहला मुकाबला खेलेगी। पांचवीं बार इस टूर्नामेट में भारत खेलेगा। आखिरी बार 2019 में टीम ने इसमें हिस्सा लिया था। भारतीय टीम ने 1964 में टूर्नामेंट के उपविजेता के रूप में अपना सफर समाप्त किया था, जो भारत का सबसे सफल टूनामेंट था।
AFC Asian Cup 2023 के ग्रुप
ग्रुप ए: कतर, चीन, ताजिकिस्तान, लेबनान
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान, सीरिया, भारत
ग्रुप सी: ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, फिलिस्तीन
ग्रुप डी: जापान, इंडोनेशिया, इराक, वियतनाम
ग्रुप ई: दक्षिण कोरिया, मलेशिया, जॉर्डन, बहरीन
ग्रुप एफ: सऊदी अरब, थाईलैंड, किर्गिस्तान, ओमान
एएफसी एशियन कप कतर 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
AFC Asian Cup Qatar 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में जियोसिनेमा एप पर देख सकते हैं, जबकि लाइव टेलिकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 – 3 पर देख पाएंगे।