हाइलाइट्स
भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है
कादिर शाह के दावे पर भारत सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
भारत में अफगान दूतावास के राजनयिक अब काबुल का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
नई दिल्ली. भारत में अफगानिस्तान दूतावास (Afghanistan Embassy) के मौजूदा प्रमुख फरीद मामुन्दजई की जगह तालिबान (Taliban) द्वारा नए प्रभारी नियुक्त किए जाने की खबरें आने के बाद दूतावास ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है. दूतावास की ओर से कहा गया है कि मिशन के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मामुन्दजई को पिछली अशरफ गनी सरकार (Ashraf Ghani government) द्वारा नियुक्त किया गया था और वह अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद भी अफगान दूत के रूप में काम कर रहे हैं.
यह पता चला है कि वर्ष 2000 से अफगान दूतावास में ‘ट्रेड काउंसलर’ के रूप में काम कर रहे कादिर शाह ने पिछले महीने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर दावा किया था कि उन्हें तालिबान द्वारा दूतावास प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है और काबुल (Kabul) में समावेशी सरकार के गठन के लिए जोर दे रहा है. भारत ने यह भी कहा है कि किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
मामुन्दजई के नेतृत्व वाले दूतावास ने एक बयान में कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान का दूतावास तालिबान के इशारे पर नई दिल्ली में मिशन की कमान संभालने के संबंध में एक व्यक्ति के दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.
अफगान दूतावास की SC में अपील- देश में अफरातफरी, 6 हफ्ते टाल दें सुनवाई; जानें मामला
बयान में कहा गया कि दूतावास अफगान लोगों के हितों का समर्थन करने के साथ काबुल में तालिबान शासन को मान्यता नहीं देने के भारत सरकार के निरंतर एक रुख की सराहना करता है, जैसा कि दुनिया भर में लोकतांत्रिक सरकारों के मामले में रहा है.
कादिर शाह के दावे पर भारत सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. सूत्रों ने कहा कि शाह ने विदेश मंत्रालय को पत्र मामुन्दजई की अनुपस्थिति में लिखा था क्योंकि वह भारत से बाहर गए थे.
दूतावास ने अपने बयान में कहा कि जिस व्यक्ति ने दावा किया है कि तालिबान ने उसे दूतावास प्रभारी बनाया है, वह एक अहस्ताक्षरित पत्र के आधार पर ‘गलत सूचना फैलाने और मिशन के अधिकारियों के खिलाफ निराधार अभियान चलाने के लिए जिम्मेदार है, जिसमें भ्रष्टाचार के पूरी तरह से मनगढ़ंत आरोप शामिल हैं.
अफगान मीडिया में दूतावास के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में कुछ खबरें आई थीं. दूतावास ने कहा कि मिशन विशेष रूप से इस कठिन समय में अफगान नागरिकों के वास्तविक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसने मानवीय प्रयासों पर भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया है, जिसमें कोविड-19 रोधी टीकों, दवाओं और खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति शामिल है.
बयान में कहा गया कि दूतावास अफगान नागरिकों को यह भी सूचित करना चाहता है कि मिशन सामान्य रूप से काम कर रहा है और भारत में उनके हितों के लिए काम कर रहा है.
पिछले साल जून में, भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी में अपने दूतावास में एक ‘तकनीकी टीम’ तैनात करके काबुल में अपनी राजनयिक उपस्थिति फिर से स्थापित की. तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर चिंता के बाद भारत ने दूतावास से अपने अधिकारियों को वापस बुला लिया था. यह पता चला है कि तालिबान ने कई मौकों पर नई दिल्ली को सूचित किया कि भारत में अफगान दूतावास के राजनयिक अब काबुल का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Taliban, Taliban afghanistan, Taliban Government
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 09:20 IST