Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsAgniveer CEE 2023 : अब ''अग्निवीर'' भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन प्रवेश...

Agniveer CEE 2023 : अब ”अग्निवीर” भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी होगी


ऐप पर पढ़ें

Agniveer CEE 2023 : सेना ने ‘अग्निवीर’ भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा। सेना द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में विज्ञापन दिए गए हैं। हालांकि, सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बाबत अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है। सूत्र ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूत्र ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन तथा संचालन आसान हो सकेगा। उन्होंने कहा, ”अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मेडिकल जांच और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था। लेकिन, अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है।” 

इंडियन आर्मी की ओर से 4 फरवरी को जारी सूचना के अनुसार, सेना में अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फरवरी के मध्य में शुरू हो सकती  है। अग्निवीर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CEE) में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल व मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments