Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeNationalAgra News: अब 1 रुपए में होगी IIT,NEET,JEE (Main+Advanced) की तैयारी, जानें...

Agra News: अब 1 रुपए में होगी IIT,NEET,JEE (Main+Advanced) की तैयारी, जानें डिटेल्स


आगरा: वाइब्रेंट एकेडमी नए सत्र के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है. जिसमें एकेडमी के ‘ब्रज ट्रिपिल वन प्रोग्राम’ के तहत महज एक रुपए में विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी. जिसके लिए विद्यार्थियों को एक टेस्ट पास करना होगा. विद्यार्थियों को गाइडेंस के साथ एक रुपए में मैस व एक रुपए में हॉस्टल की भी सुविधा मिलेगी. यानि मात्र 3 रुपए में हॉस्टल, मैस और आईआईटी, नीट की कोचिंग की सुविधा पूरे वर्ष मिलेगी.

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन मौका
बुधवार को खंदारी, देव नगर स्थित वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक वैभव सिंह ने वज्र ट्रिपिल वन के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि इस खास मौके का लाभ उठाने के लिए सिर्फ हमारा एक टेस्ट को पास करना है. जो 22 जनवरी को खंदारी देव नगर स्थित एकेडमी में आयोजित किया जाएगा. जिसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. प्रत्येक कक्षा के लिए इसके पाठ्यक्रम के अनुसार टेस्ट में प्रश्न शामिल होंगे.

कौन- कौन हो सकता है परीक्षा में शामिल
इस परीक्षा में सीबीएसई, आईसीएसई व यूपी बोर्ड इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. कक्षा 6 से 10वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए समान गाइडेंस होगी. जबकि कक्षा 11वीं व 12वीं के सिर्फ विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आईआईटी व नीट की तैयारी के लिए यह सुविधा रहेगी. इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए एकेडमी के नंबर सम्पर्क कर सकते हैं. कक्षाएं 2023 अप्रैल में प्रारम्भ होंगी, जिसकी फीस मात्र एक रुपया होगी. दूर- दराज क्षेत्र के विद्यार्थियों को हॉस्टल व मैस की सुविधा भी मात्र एक रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी. आप दिए हुए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 7466866600.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 06:39 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments