Home National Ahmedabad Plane Crash : AI के जरिए देखिए 12 जून के खौफनाक विमान हादसे का मंजर

Ahmedabad Plane Crash : AI के जरिए देखिए 12 जून के खौफनाक विमान हादसे का मंजर

0
Ahmedabad Plane Crash : AI के जरिए देखिए 12 जून के खौफनाक विमान हादसे का मंजर

[ad_1]

अहमदाबाद हादसे को लेकर कई खुलासे हुए हैं. फिलहाल आठ एजेंसीज हादसे की जांच में लगी हुई है. उम्मीद यह जताई जा रही है कि ब्लैक बॉक्स से हादसे के बारे में कई खुलासे हो सकते हैं. हादसे के पीछे क्या-क्या वजह हो सकती हैं. इसकी पड़ताल करती यह रिपोर्ट. देखिए आखिर किन वजहों से हुआ अहमदाबाद विमान हादसा क्या कॉन्फ़िगरेशन एरर की वजह से आग का गोला बना विमान या फिर तकनीकी खराबी लोगों की जान पर पड़ी भारी. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले सब कुछ सामान्य था. यात्री खुश थे पायलट भी रिलैक्स थे. आम दिनों की तरह ही पायलट सुमित सभरवाल ने उड़ान के लिए विमान को रनवे पर लगाया और फिर टेक ऑफ की प्रक्रिया शुरू की.

टेक ऑफ के बाद कुछ ही सेकंड में विमान करीब 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया और इस लेवल से विमान की ऊंचाई कम होने लगी थी. इमरजेंसी की स्थिति में कैप्टन सबरवाल ने एटीसी से संपर्क किया. विमान हवा में लहराने लगा और केबिन में चीख पुकार मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया. विमान किन वजहों से नीचे गिरा होगा. उस समय कॉकपिट में क्या हालात होंगे. एक्सपर्ट से समझते हैं.



[ad_2]

Source link