Home Tech & Gadget AI टूल ChatGPT ने छीन ली नौकरी, कुत्ते टहलाकर कमाई करने पर मजबूर हुई महिला

AI टूल ChatGPT ने छीन ली नौकरी, कुत्ते टहलाकर कमाई करने पर मजबूर हुई महिला

0
AI टूल ChatGPT ने छीन ली नौकरी, कुत्ते टहलाकर कमाई करने पर मजबूर हुई महिला

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स तेजी से हर काम आसान कर रहे हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान हो जाता है। इन टूल्स के चर्चा में आने के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या इनके चलते ढेरों नौकरियां जाने वाली हैं और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है। नया मामला अमेरिका का है, जहां एक महिला को नौकरी जाने के चलते अब कुत्ते टहलाने का काम करना पड़ रहा है। इस महिला की नौकरी ChatGPT की वजह से चली गई। 

महिला एक टेक स्टार्टअप में कॉपीराइटर के तौर पर काम कर रही थी लेकिन अब डॉग-वॉकर बन चुकी है। दावा है कि उसकी नौकरी ChatGPT की वजह से चली गई। The Washington Post की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल की ऑलिविया लिपकिन सैन फ्रांसिस्को में एक टेक कंपनी में कंटेंट राइटर का काम कर रही थी। OpenAI की ओर से नवंबर, 2022 में AI चैटबॉट ChatGPT लॉन्च होने पर लिपकिन ने इसपर ज्यादा गौर नहीं किया लेकिन बाद में यह उनकी नौकरी जाने की वजह बना। 

ChatGPT वॉइस असिस्टेंट वाला फोन, फटाफट देगा हर बात का जवाब

बिना किसी नोटिस के नौकरी से निकाला

ऑलिविया ने पाया कि उनके ऑफिस के इंटरनल स्लैक ग्रुप पर ऐसे आर्टिकल्स सर्कुलेट किए जा रहे हैं, जिन्हें ChatGPT की मदद से लिखा गया है। इसके बाद अप्रैल में लिपकिन को बिना कोई नोटिस दिए अचानक उनकी नौकरी से निकाल दिया गया। उन्हें पता चला कि ऑफिस के स्लैक ग्रुप में उसके बारे में ‘Olivia/ChatGPT’ नाम से बात की जा रही थी। लिपकिन ने बताया कि उनके मैनेजर्स ने कॉस्ट कटिंग के लिए राइटर के बजाय ChatGPT को बेहतर समझा। 

कंटेंट मार्केटिंग की फील्ड से ले ली छुट्टी

पहली नौकरी से निकाले जाने के बाद लिपकिन ने कंटेंट मार्केटिंग की फील्ड से पूरी तरह छुट्टी ले ली। उन्होंने पाया कि इस तरह की नौकरी के चलते वह अपनी जिंदगी के बाकी पहलुओं पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं और ChatGPT जैसी चुनौती आने के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है। पब्लिकेशन के साथ की गई चर्चा में उन्होंने बताया कि अब वह कुत्ते टहलाने वाली डॉग-वॉकर के तौर पर कमाना चाहती हैं और ऑफिस के माहौल से ब्रेक ले रही हैं। 

AI कर देगा आपका सारा काम, गूगल Bard अब भारत में भी.. फ्री में करें इस्तेमाल

AI की वजह से आगे भी जाएंगी नौकरियां

आर्टिफीशियल इंटेलिजें आधारित टूल्स लगातार बेहतर हो रहे हैं और एक के बाद एक फील्ड्स में प्रभावी साबित हो रहे हैं। जेनरेटिव AI के चलते वह काम चंद सेकेंड्स में हो रहा है, जो करने के लिए किसी ग्राफिक डिजाइनर या फिर आर्टिस्ट को घंटों या कई दिन का वक्त लग सकता है। अब एडोब ने अपने टूल फोटोशॉप में भी AI का इंटीग्रेशन कर दिया है। ऐसे में आर्टिस्ट्स और डिजाइनर्स की नौकरियां भी आने वाले वाले वक्त में जाएंगी। कंटेंट राइटिंग का काम AI पहले ही आसान कर चुका है। 

[ad_2]

Source link