[ad_1]
ब्लैक होल की हाई रिज़ॉल्यूशन फोटो
नई फोटो में ब्लैक होल का आकार पहले जैसा ही है लेकिन इसकी रिंग पहले से पतली और हाई रिज़ॉल्यूशन में दिखाई दे रही है। तस्वीर को पहली बार 2019 में जारी किया गया था जिसमें धरतीवासियों ने M87 आकाशगंगा के केंद्र में स्थित सुपरमैसिव ब्लैक होल की झलक देखी थी। यह आकाशगंगा धरती से 53 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। यह फोटो दुनियाभर में मौजूद रेडियो टेलिस्कोप के नेटवर्क की ओर से इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल करके बनाई गई थी। फोटो में घूमता हुआ प्रकाश और गैस दिख रहे हैं।
चंद्रमा पर बिखरे हैं अरबों टन पानी से भरे असंख्य मोती, इंसानों की प्यास बुझा सकता है ‘बेशकीमती खजाना’
वैज्ञानिकों के लिए बड़े काम की नई फोटो
मेडेइरोस ने कहा, ‘चूंकि हम ब्लैक होल का करीब से अध्ययन नहीं कर सकते हैं, इसलिए किसी भी तस्वीर की बारीकी ब्लैक होल के व्यवहार को समझने की हमारी क्षमता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नई फोटो में रिंग की चौड़ाई अब करीब दो गुना कम हो गई है।’ नई फोटो से M87 ब्लैक होल के द्रव्यमान और इसके वर्तमान स्वरूप को निर्धारित करने वाले भौतिक मापदंडों का अधिक सटीक निर्धारण हो सकता है।
[ad_2]
Source link