Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetAI पर चलने वाला गजब फोन, नहीं पड़ेगी ऐप्स की जरूरत, वॉइस...

AI पर चलने वाला गजब फोन, नहीं पड़ेगी ऐप्स की जरूरत, वॉइस कमांड से होगा सारा काम


ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनियां स्मार्टफोन्स में तेजी से एआई फीचर्स को शामिल कर रही हैं। इसका सबसे ताजा नमूना स्पेन में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में भी देखने को मिला। Deutsche Telecom और Brain.ai ने MWC में अपने Concept AI Phone को शोकेस किया। यह हैंडसेट इंटीग्रेटेड ऑन-डिवाइस एआई से लैस है। कंपनी इस फोन में LAM (Large Action Model) – Natural AI ऑफर कर रही है। यह इस फोन को क्लाउड पर बेस्ड एआई फीचर्स देता है। कहा जा रहा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए कॉन्सेप्ट एआई फोन के यूजर ऐप-फ्री हो सकते हैं।

नहीं पड़ेगी बार-बार ऐप ओपन करने की जरूरत

ऐप-फ्री होने का यह मतलब नहीं है कि इस फोन में यूजर्स को ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर बार-बार ऐप्स को ओपन करने की जरूरत को खत्म करता है। कॉन्सेप्ट एआई फोन के यूजर्स को ऐप्स ओपन करने के लिए अलग से एक बटन मिलेगा, जो सारे टास्क पूरे करेगा। इसके लिए यूजर्स को केवल वॉइस कमांड देने की जरूरत पड़ेगी। सिंगल इंटरऐक्शन बटन वाला यह फोन बेहद आसान इंटरफेस के साथ आता है, ताकि यूजर आसानी से एआई का मजा ले सकें।

अगले कुछ सालों में कोई नहीं यूज करगा ऐप

कंपनी के अनुसार यह फोन टेक्स्ट प्रॉम्प्ट पर खुद का एआई जेनरेट कर लेता है। इससे यूजर्स को फ्लाइट बुकिंग और गिफ्ट सेलेक्शन जैसे टास्क को पूरा करने में काफी पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी के CEO Tim Hoettges ने कहा कि आने वाले 5-10 सालों में हम में से कोई भी ऐप्स को यूज नहीं करेगा। 

iPhone यूजर्स भी अब चोरी-छुपे रिकॉर्ड कर सकते हैं कॉल, आ गई आसान ट्रिक

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है फोन

AI फोन होने के बावजूद भी इसमें यूजर्स को आम स्मार्टफोन्स की तरह ऐप्स को यूज करने का भी ऑप्शन मिलेगा। कॉन्सेप्ट एआई फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। बताते चलें कि जर्मनी की इस कंपनी ने फोन के लिए क्वालकॉम और ब्रेन के साथ मिलकर एप फ्री यूजर इंटरफेस को तैयार किया है। 

(Photo: Reuters) 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments