Alien Search AI: क्या इस पूरे ब्रह्मांड में हम अकेले हैं। इस सवाल का जवाब इंसान तब से खोज रहा है, जब से उसमें सोचने-समझने की क्षमता आई है। अब इस संसार में एलियन की खोज के लिए वह आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के जरिए पता लगाया जा रहा है। धरती के नजदीक के तारों का अध्ययन करने के लिए डीप लर्निंग का इस्तेमाल किया गया है।