[ad_1]
नई दिल्ली (AI Jobs, AI Automation). आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में जॉब सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ रही है. लेकिन कुछ करियर AI के प्रभाव से लगभग अछूते रहेंगे. PwC की रिपोर्ट के अनुसार, 3 तरह की नौकरियों- मैनुअल ट्रेड्स, क्रिएटिव फील्ड्स और AI-संबंधित सेक्टर को ऑटोमेशन युग में सिक्योर बताया गया है. ये नौकरियां ह्यूमन क्रिएटिविटी, इमोशनल इंटेलिजेंस और कॉम्प्लेक्स स्किल्स पर फोकस्ड हैं. AI फिलहाल इनमें स्किल्ड नहीं है.
एआई से बची रहेंगी ये नौकरियां
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में अपनी नौकरी को बचा पाना काफी चैलेंजिंग हो गया है. अगर आप अगले कुछ सालों तक अपनी नौकरी को सिक्योर रखना चाहते हैं तो इन सेक्टर्स में नौकरी कर सकते हैं.
1. मैनुअल ट्रेड्स (Manual Trades)
उदाहरण के लिए- प्लंबर को पाइपलाइन की कॉम्प्लेक्स समस्याओं को सुलझाने के लिए क्रिएटिविटी और अनुभव चाहिए, जो रोबोट्स में नहीं है. PwC की रिपोर्ट के अनुसार, ये नौकरियां ऑटोमेशन से सबसे कम प्रभावित होंगी.
करियर पाथ: ITI (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के जरिए ट्रेनिंग लें. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) जैसी सरकारी योजनाएं मुफ्त ट्रेनिंग प्रदान करती हैं. इसके अलावा, फ्रीलांसिंग या छोटे बिजनेस शुरू करने के अवसर भी हैं.
यह भी पढ़ें-
2. क्रिएटिव फील्ड्स (Creative Fields)
भारत में अवसर: भारत में डिजिटल मार्केटिंग, कॉन्टेंट क्रिएशन और मल्टीमीडिया इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. स्टार्टअप्स और एजेंसियां क्रिएटिव डायरेक्टर्स और मार्केटिंग मैनेजर्स की तलाश में हैं.
वेतन: शुरुआती वेतन 25,000-60,000 रुपये प्रति माह, अनुभव के साथ 2 लाख रुपये तक.
3. AI-संबंधित सेक्टर (AI-Related Sectors)
AI के विकास, मैनेजमेंट और एथिकल यूज़ के लिए ह्यूमन एक्सपर्ट्स की जरूरत होगी. कोडर्स, डेटा साइंटिस्ट्स और AI एथिक्स एक्सपर्ट की मांग बढ़ रही है. AI को बनाने और सुधारने के लिए इंसानी दिमाग की जरूरत है. बिल गेट्स ने भी कहा है कि AI को डेवलप करने वाले प्रोग्रामर्स की मांग बनी रहेगी.
करियर पाथ: पायथन, मशीन लर्निंग या डेटा साइंस में कोर्स करें (जैसे IIT या IIM के ऑनलाइन प्रोग्राम). इंटर्नशिप्स और प्रोजेक्ट्स के जरिए अनुभव प्राप्त करें.
[ad_2]
Source link