Home National AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को मारी गोली, मौत से उठे कई सवाल

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को मारी गोली, मौत से उठे कई सवाल

0
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को मारी गोली, मौत से उठे कई सवाल

[ad_1]

हाइलाइट्स

औवेसी के समधी मजहर की हैदराबाद में मौत
खुद ने गोली मारी, दाहिना हिस्‍सा हुआ था घायल
पुलिस ने कहा हर पहलू पर बारीकी से होगी जांच

हैदराबाद (तेलंगाना). एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के समधी ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि मजहर उद्दीन खान (60) को सोमवार दोपहर 2 बजे हैदराबाद के अपोलो जुबली हिल्स के आपातकालीन विभाग में लाया गया गया था. उनके सिर के दाहिनी ओर घाव था और डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. अपोलो अस्‍पताल ने बताया कि आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचित किया गया है. मजहर उद्दीन खान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के समधी बताए गए हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजहर उद्दीन खान आर्थोपेडिक स्‍पेशलिस्‍ट थे और वे ओवैसी की दूसरी बेटी के ससुर थे. उनके शव को ओस्‍मानिया जनरल अस्‍पताल की मर्चुरी में भेजा गया था. हैदराबाद वेस्‍ट जोन के डीसीपी जोएल डेविस ने बताया कि अस्‍पताल में घायल अवस्‍था में लाए गए मजहर की घर पर ही मौत हो चुकी थी. वे मृत अवस्‍था में लाए गए थे. बताया जा रहा है कि उन्‍होंने लाइसेंसी गन से खुद को गोली मारी. घटना स्‍थल पर टीम ने सबूत जमा किए हैं और पता चला है कि केवल एक राउंड फायरिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में झगड़ा था और मजहर पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया गया था.

पुलिस ने कहा- बरामद हथियार समेत अन्‍य चीजों पर जांच शुरू
पुलिस ने घर में मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली और बयान दर्ज किए हैं. हालांकि कहा गया है कि मजहर घटना के वक्‍त घर पर अकेले थे और फोन पर जवाब नहीं दे रहे थे, इसमें जब रिश्‍तेदार घर पर पहुंचे तो उन्‍होंने मजहर को खून में लथपथ देखा. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली लाइसेंसी हथियार से ही चली है या नहीं, इस बारे में जांच होगी. वहीं, हथियार की जांच की जा रही है कि यह लाइसेंसी हथियार ही है या कोई दूसरा हथियार था. कई पहलुओं पर पुलिस की छानबीन शुरू हो चुकी है.

Tags: AIMIM Chief, Asaduddin owaisi, Hyderabad

[ad_2]

Source link