Home Tech & Gadget AirPods की टक्कर के OnePlus Nord Buds CE हुए सस्ते, कीमत ₹2000 से भी कम

AirPods की टक्कर के OnePlus Nord Buds CE हुए सस्ते, कीमत ₹2000 से भी कम

0
AirPods की टक्कर के OnePlus Nord Buds CE हुए सस्ते, कीमत ₹2000 से भी कम

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

TWS इयरबड्स अब यूजर्स की जरूरत ही नहीं, मार्केट ट्रेंड्स भी बन चुके हैं। अगर आप कम कीमत में धांसू TWS इयरबड्स की तलाश में हैं तो आपकी तलाश शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खत्म होगी। वनप्लस के TWS बड्स को बड़े डिस्काउंट के बाद खरीदने का मौका मिल रहा है। इनमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। 

प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देने वाले OnePlus Nord Buds CE  को अमेजन सेल के दौरान बड़ा डिस्काउंट मिला है। इन बड्स को कंपनी बजट सेगमेंट में लेकर आई थी और इनमें बेहतरीन वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है। मूनलाइट वाइट और मिस्टी ग्रे कलर ऑप्शंस में मिल रहे बड्स की कीमत अब 2000 रुपये से कम हो गई है।

मौका! OnePlus स्मार्ट टीवी पर गजब छूट, कीमत हो गई 12,000 रुपये से कम

कम कीमत पर ऐसे खरीद सकते हैं बड्स

भारतीय मार्केट में OnePlus Nord Buds CE की कीमत 2,699 रुपये रखी गई है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इन्हें 26 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 1,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इन बड्स को खरीदते वक्त HSBC कैशकैब क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की स्थिति में 5 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। 

OnePlus Nord Buds CE के फीचर्स

वनप्लस के इस ऑडियो प्रोडक्ट में टाइटेनियम कोटिंग वाले 13.4mm डायनमिक ड्राइवर्स  स्मूद साउंड और डीप हैवी बेस वाला अनुभव देने के लिए दिए गए हैं। कर्व्ड और राउंडेड डिजाइन वाले इन बड्स में सेमी-इन इयर डिजाइन दिया गया है। यूजर्स को 4 अलग-अलग ऑडियो प्रोफाइल्स में से चुनने का विकल्प मिलता है।

वनप्लस यूजर्स को बड़ा झटका! इन स्मार्टफोन्स को अब नहीं मिलेगा कोई अपडेट

बैटरी लाइफ की बात करें तो वनप्लस के बड्स में 20 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि बड्स को केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद इनसे 80 मिनट तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। साथ ही ये बड्स AI नॉइस कैंसिलेशन के साथ बेहतर कॉलिंग अनुभव देता है। 

[ad_2]

Source link