[ad_1]
कुल 332 मिलियिन यूजर्स में से कंपनी के दिसंबर 2022 Quarter में 5.4% Postpaid Users थे। हालांकि समय के साथ Airtel Postpaid Customer 18.9 मिलियन के साथ 31 दिसंबर 2022 में 8% तक बढ़ गया है। Family Plan का मतलब है कि एक प्लान में आपको 2-5 मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने की इजाजत मिलती है। यानी ये आपको काफी सस्ता मिल सकता है।
Airtel Family Postpaid Plan की खासियत है कि इसमें आपको सुविधाओं के अलावा Amazon Prime का 6 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन और Disney+Hotstar का 1 साल के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। जबकि कई ज्यादा कीमत वाले प्लान्स में आपको Netflix का भी Subscription ऑफर किया जाता है। Prepaid Users को तय Data दिया जाता है। जबकि Postpaid Plan में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। Airtel का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान 299 Recharge ही है। इसमें भी आपको Calling, Data जैसी सुविधाएं दी जा रही है। ऐसे में आप Postpaid Plan भी सर्च कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link