[ad_1]
Airtel के 999 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: यह एक प्लैटिनियम पोस्टपेड प्लान है। इसमें यूजर अपने साथ 3 और लोगों को जोड़ सकता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यूजर्स लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग कर पाएंगे। डाटा की बात करें तो इस प्लान में कुल मिलाकर 190 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें प्राइमरी कनेक्शन को 100 जीबी डाटा और बाकी को 30 जीबी डाटा (प्रति यूजर) दिया जाएगा। इसके साथ ही 200 जीबी रोलओवर की सुविधा भी दी जाएगी। FUP लिमिट खत्म होने पर यूजर्स को 2 पैसा प्रतिएमबी की दर से चार्ज देना होगा।
999 रुपये इस प्लान की कीमत है और अगर इसे 4 लोगों में डिवाइड किया जाए तो हर व्यक्ति का शेयर करीब 249 रुपये होगा। अगर नॉर्मल प्लान की बात करें तो भी एक यूजर को करीब 350 से 400 रुपये तो पोस्टपेड प्लान के लिए देने ही पड़ते हैं। ऐसे में यह प्लान यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।
SMS की बात करें तो इसमें हर दिन 100 एमएमएस दिए जाएंगे। लिमिट खत्म होने पर 10 पैसा प्रति एसएमएस की दर से चार्ज देना होगा। इसके साथ ही 6 महीने की अमेजन प्राइम मेंबरशिप देनी होगी। इसके साथ ही Disney+ Hotstar मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसमें Xstream मोबाइल पैक भी दिया जाएगा। साथ ही Wynk premium का एक्सेस भी दिया जाएगा।
बता दें कि यूजर इस प्लान के साथ 9 और कनेक्शन को भी एड कर सकता है। हर कनेक्शन को एड करने के लिए 299 रुपये प्रित कनेक्शन की दर से चार्ज देना होगा।
[ad_2]
Source link