नवंबर में एयरटेल ने कई प्रीपेड प्लान्स से Disney+ Hotstar के बेनिफिट को हटा दिया था। केवल दो प्लान ही ग्राहकों को Disney+ Hotstar का OTT (ओवर-द-टॉप) बेनेफिट ऑफर कर रहे थे। लेकिन, अब Airtel ने दो प्लान्स में डिज्नी प्लस हॉटस्टार बेनिफिट को वापस जोड़ दिया है, जो इसे पहले पेश करते थे। टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि एयरटेल ने कई प्लान्स से डिज्नी + हॉटस्टार को हटा दिया, और उपयोगकर्ता केवल 3359 रुपये और 499 रुपये के प्लान में ही इस OTT बेनिफिट को प्राप्त कर सकते थे। लेकिन अब, यह 399 रुपये और 839 रुपये के प्लान के लिए वापस आ गया है।
एयरटेल का 399 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 399 रुपये का प्लान अब टेल्को के उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए सबसे किफायती प्रीपेड ऑप्शन है जो डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का बेनिफिट चाहते हैं। इस प्लान के साथ, एयरटेल 3 महीने (जिसकी कीमत 149 रुपये है) के लिए ओटीटी बेनिफिट बंडल करेगा। 28 दिन वैलिडिटी वाले 399 रुपये के प्लान में 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स में – विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और अपोलो 24|7 सर्कल शामिल है।
Airtel और Jio के ग्राहकों को बड़ा झटका, महंगा होने वाले हैं मोबाइल प्लान
एयरटेल का 839 रुपये प्रीपेड प्लान
839 रुपये का प्लान एयरटेल का एक और ऑप्शन है जो फिर से डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल के बेनिफिट के साथ आएगा। प्लान में 84 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स में – 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल, 84 दिनों के लिए एक्सट्रीम ऐप, रिवॉर्डमिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्किल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक शामिल है।
एक प्लान में DTH, ब्रॉडबैंड और मोबाइल सबकुछ, 300Mbps स्पीड और OTT भी फ्री
यानी अब कुल चार प्लान हैं, जिनके साथ यूजर्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। ये प्लान हैं – 3359 रुपये, 839 रुपये, 499 रुपये और 399 रुपये। बता दें कि, Reliance Jio के किसी भी प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को Disney+ Hotstar का बेनिफिट नहीं मिलता है। इस प्रकार, जो जियो उपयोगकर्ता इस बेनिफिट को चाहते हैं उन्हें एयरटेल या वोडाफोन आइडिया (वीआई) प्रीपेड प्लान्स के साथ जाना होगा। आप Disney+ Hotstar का स्टैंडअलोन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मोबाइल ऐप या कंपनी की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।