Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetAirtel दे रहा Vi को कड़ी टक्कर: 400 रुपये से कम में...

Airtel दे रहा Vi को कड़ी टक्कर: 400 रुपये से कम में 84GB डेटा, Unlimited कॉल्स, 15 OTT का सब्सक्रिप्शन FREE


अगर आपके पास एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों का सिम है और आपको डेटा, कॉल्स और OTT सबका फायदा चाहिए तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है। एयरटेल और Vi दोनों ही 400 रुपये से कम में ये प्लान ऑफर करते हैं। दोनों कंपनियों के प्लान्स की कीमत तो एक बराबर है लेकिन इसमें मिलने वाले फायदे काफी अलग हैं। ऐसे हम आपके लिए दोनों कंपनियों के प्लान्स की तुलना कर रहे हैं, जिससे आपको समझने में आसानी हो सके किसका प्लान आपके लिए बहतर है: 


Vi का 399 रुपये कीमत वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के 399 रुपये कीमत वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर रोज 2.5GB डाटा मिल रहा है। प्लान की खास बात इसमें मिलने वाला 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन है। 

 

Samsung यूजर्स के लिए गिफ्ट: 6000 रुपये सस्ता मिल रहा 8GB रैम वाला 5G फोन, कैमरा-बैटरी कमाल की

 

प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर रोजाना 100 फ्री SMS और डाटा डिलाइट्स के साथ 2GB बैकअप डाटा मिलता है। इस डाटा को ViApp में जाकर क्लेम किया जा सकता है। डेली डाटा खत्म होने की स्थिति में स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। प्लान्स के साथ वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा देती है। यानी कि जो डेली डाटा सोमवार से शुक्रवार तक इस्तेमाल नहीं होता और बच जाता है, वह यूजर्स शनिवार और रविवार को वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं।


Airtel 399 Plan वाले प्लान के बेनेफिट्स 

399 रुपये वाले इस प्लान के साथ हर रोज 3GB हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अगर आपके पास 5जी फोन  है तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा इस प्लान के साथ कुछ अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं जैसे कि फ्री हेलोट्यून, एक्स्ट्रीम प्ले, अपोलो 24/7 सर्किल और विंक म्यूजिक का फायदा मिलता है। 

इस प्लान में 15 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Sony LIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, Hoichoi और ManormaMax जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का आप लोगों को मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा। 

 

ग्राहकों की मौज: ₹14 रोज में आया तेजतर्रार स्पीड वाला पैसा वसूल Broadband प्‍लान, 20 OTT FREE

 

Airtel और Vi के 399 रुपये वाले प्लान में किसका प्लान है बेस्ट?

एयरटेल के प्लान में रोज 3GB डेटा मिलता है तो वहीं वोडाफोन के प्लान में रोज 2.5GB डेटा मिलता है। यानी की एयरटेल Vi से ज्यादा डेटा दे रहा। टोटल डेटा की तुलना की जाए तो एयरटेल के प्लान में 14GB ज्यादा डेटा मिल रहा है। वहीं अगर आप डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो Vi का प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। वहीं अगर आपको अन्य ओटीटी प्लेटफार्म जैसे SonyLiv, Eros Now, etc की तो ये आपको एयरटेल के साथ मिलेंगे। बाकि सभी बेनेफिट्स प्लान में एक जैसे ही हैं। ऐसे में ये आपको तय करना ही आपको किसका फायदा चाहिए। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments