
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के बीच कांटे की टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रही हैं। 999 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। डेटा के मामले में जियो का यह प्लान एयरटेल से आगे है, लेकिन ओटीटी बेनिफिट्स में एयरटेल ने बाजी मार ली है। 84 दिन तक की वैलिडिटी वाले ये प्लान डेली 3जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं ये दोनों कंपनी अपने 999 रुपये वाले प्लान में क्या बेनिफिट्स ऑफर कर रही हैं।
जियो का 999 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रहा है। जियो यूजर्स को यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। कंपनी इस प्लान में जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस दे रही है। ध्यान रहे कि प्लान में दिए जा रहे कॉम्प्लिमेंट्री जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन में जियो सिनेमा प्रीमियम शामिल नहीं है।
पेटीएम संकट से इन ऐप की हुई चांदी, धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर
एयरटेल का 999 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान डेली 2.5जीबी डेटा ऑफर करता है। कंपनी के 5G नेटवर्क एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री मिलेगा। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, जो सोनी लिव औक इरोज नाउ के साथ 15 से ज्यागा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस देता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 84 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो की मेंबरशिप भी मिलेगी।
(Photo: Freepik)
[ad_2]
Source link