Home Tech & Gadget Airtel ने लॉन्च किया सस्ता रीचार्ज प्लान, 35 दिनों तक डाटा, कॉलिंग और ढेरों फायदे

Airtel ने लॉन्च किया सस्ता रीचार्ज प्लान, 35 दिनों तक डाटा, कॉलिंग और ढेरों फायदे

0
Airtel ने लॉन्च किया सस्ता रीचार्ज प्लान, 35 दिनों तक डाटा, कॉलिंग और ढेरों फायदे

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से उन सब्सक्राइबर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया है, जिन्हें ज्यादा डाटा की जरूरत नहीं है और वे लंबी वैलिडिटी का फायदा चाहते हैं। कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में शामिल किए नए रीचार्ज की कीमत 289 रुपये रखी है। जो यूजर्स अपने एयरटेल नंबर को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह बढ़िया प्लान है। 

289 रुपये कीमत वाला एयरटेल प्लान कंपनी का पहला प्लान है, जो 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर दिख रहा है और यूजर्स इससे रीचार्ज कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस प्लान से रीचार्ज करने वाले यूजर्स को डाटा और कॉलिंग के अलावा अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। आइए जानते हैं कि इस प्लान से रीचार्ज करने पर क्या-क्या मिलता है।

28 दिन के रीचार्ज में Disney+ Hotstar और एक्सट्रा डाटा सब फ्री, इतनी है कीमत

289 रुपये का एयरटेल रीचार्ज प्लान

भारती एयरटेस के नए 289 रुपये के रीचार्ज प्लान में 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इतने ही वक्त के लिए कुल 4GB डाटा का फायदा यूजर्स को दिया जाता है। इसके अलावा कुल 300 SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी दिया जा रहा है। प्लान के साथ Airtel Thanks, Apollo 24/7 Circle, फ्री Hellotunes और फ्री Wynk Music ऐक्सेस भी मिल जाता है।

इस सस्ते प्लान से कर सकते हैं रीचार्ज

लंबी वैलिडिटी चाहिए तो एयरटेल यूजर्स के पास एक और प्रीपेड प्लान मौजूद है, जो 199 रुपये में पूरे महीने (30 दिन) की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान में कुल 3GB डाटा मिलता है और पिछले प्लान जैसे सभी फायदे मिलते हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से आप इन प्लान्स में से किसी एक को चुन सकते हैं। 

रीचार्ज करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें, होगी सैकड़ों रुपये की बचत

हालांकि ध्यान रहे, अगर आपको एयरटेल के अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर का फायदा चाहिए तो कम से कम 271 रुपये के प्लान से रीचार्ज करना जरूरी है। यानि कि अगर आपके क्षेत्र में 5G रोलआउट हो चुका है तो 289 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करना बेहतर होगा।

[ad_2]

Source link